ICC ODI Rankings पाकिस्तान के इन दो बल्लेबाजों का दिखा जलवा, जानिए विराट-रोहित का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईसीसी ने हाल ही में ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है । ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों का खासा जलवा रहा है। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने -अपने स्थानों पर कायम हैं। बल्लेबाजों की मेंस वनडे रैंकिंग में विराट कोहली 811 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं ,जबकि 791 रेटिंग अंकों के साथ चौथे नंबर पर कायम हैं।
IPL 2022, KKR vs MI Live कोलकाता और मुंबई ने जानें क्या किए बदलाव, देखें दोनों प्लेइंग XI

ये रैंकिंग पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज समाप्त होने के बाद जारी की गई है। ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान के इजमाम उल हक सात स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वनडे सीरीज में शानदार शतक लगाने वाले कप्तान बाबर आजम अभी भी टॉप पर बने हुए हैं ,जबकि दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक पांचवें पायदान पर हैं।
Breaking IPL 2022, KKR vs MI Live कोलकाता ने जीता टॉस, मुंबई करेगी पहले बल्लेबाजी

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो सातवें , दक्षिण अफ्रीका के रासी वेन डेर डुसेन आठवें और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर नौवे स्थान पर हैं, जबकि एरोन फिंच 10 वें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह 679 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं ।
Rajasthan Royals को लगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी IPL 2022 से हुआ बाहर

वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आठ स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं । न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पहले नंबर पर कायम हैं ,जबकि इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एक-एक स्थान ऊपर गे हैं।वह क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।बता दें कि भारतीय खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं ,ऐसे में उनकी रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।

🔸 Shaheen Afridi continues to climb
— ICC (@ICC) April 6, 2022
🔸 Imam-ul-Haq makes significant gains
Pakistan players make major movements in the @MRFWorldwide ICC Men's Player Rankings for ODIs and Tests after #PAKvAUS series 📈
Details 👉 https://t.co/zoY06jyBJ3 pic.twitter.com/dxVyiF78oK

