Samachar Nama
×

ICC ODI Rankings पाकिस्तान के इन दो बल्लेबाजों का दिखा  जलवा, जानिए विराट-रोहित का हाल

ईशान किशन ने लगाया Rohit Sharma पर बडा आरोप, कहा - देते हैं मैदान पर खिलाड़ियों को गाली

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईसीसी ने हाल ही में ताजा  वनडे  रैंकिंग जारी की है  ।   ताजा वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों का खासा जलवा रहा है। वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा  अपने -अपने स्थानों पर कायम हैं। बल्लेबाजों की मेंस वनडे रैंकिंग  में विराट कोहली 811 रेटिंग  अंकों  के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए हैं ,जबकि   791  रेटिंग  अंकों के साथ चौथे नंबर पर कायम हैं।

 IPL 2022, KKR vs MI Live  कोलकाता और मुंबई  ने जानें क्या किए बदलाव, देखें दोनों प्लेइंग XI
 


Virat rohit0-1-1-111.JPG

ये रैंकिंग पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज समाप्त  होने के बाद जारी की गई है। ताजा रैंकिंग में  पाकिस्तान के इजमाम उल हक   सात स्थानों की लंबी  छलांग लगाते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वनडे सीरीज में शानदार शतक लगाने वाले कप्तान बाबर आजम   अभी भी टॉप पर बने हुए हैं ,जबकि दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक  पांचवें  पायदान पर हैं।

 Breaking IPL 2022, KKR vs MI Live  कोलकाता ने जीता टॉस, मुंबई करेगी पहले बल्लेबाजी

Virat rohit0-1-1-111.JPG

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो सातवें ,  दक्षिण अफ्रीका के रासी वेन डेर डुसेन आठवें और  ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर नौवे स्थान पर हैं, जबकि   एरोन फिंच  10 वें स्थान पर  खिसक गए हैं। वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह  679 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं ।

Rajasthan Royals को लगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी IPL 2022 से हुआ बाहर 

babar azam imam ul haq

वहीं  पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आठ स्थानों की लंबी छलांग लगाते हुए सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं । न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पहले नंबर पर  कायम हैं ,जबकि इंग्लैंड के क्रिस  वोक्स और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज    एक-एक स्थान ऊपर गे हैं।वह क्रमश:  दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।बता दें कि भारतीय खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में व्यस्त हैं ,ऐसे में उनकी रैंकिंग में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।

babar azam imam ul haq


 

Share this story