Samachar Nama
×

Rajasthan Royals को लगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी IPL 2022 से हुआ बाहर 
 

nathan coulter nile Rajasthan Royals 66

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022  में   राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल आईपीएल के 15 वें सीजन   से बाहर हो गए हैं ।  नाथन कूल्टर नाइल चोट  के कारण लीग के  15 वें सीजन में बाकी बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे । नाथन के बाहर होने से    राजस्थान की टीम को तगड़ा झटका लगा है ।

IPL 2022 मुंबई इंडियंस की ये कमजोरी, बढ़ाएगी कप्तान Rohit Sharma की टेंशन
 


nathan coulter nile Rajasthan Royals 66

राजस्थान ने इस सीजन में अब तक  तीन में से दो      मैच जीते हैं। अभी तक राजस्थान  ने कूल्टर नाइल की  रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।  राजस्थान ने आईपीएल मेगा ऑक्शन    2022 में कूल्टर नाइल को दो  करोड़  रुपए में खरीदा था । तेज गेंदबाज कूल्टर नाइल को यह चोट सनराइजर्स हैदराबाद  के खिलाफ खेले गए  मैच में लगी  थी ।

IPL 2022 KKR vs MI Dream11 Prediction आज के मैच के लिए इन 11 खिलाड़ियों पर लगाएं दांव, जानें किसे बनाए कप्तान

nathan coulter nile Rajasthan Royals 66

इस मैच में राजस्थान  ने हैदराबाद को  61 रनों से करारी मात दी थी । मैच के दौरान  कूल्टर नाइल बहुत महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 3 ओवर में 48 रन लुटा दिए थे । ख़बरों की माने तो नाथन कूल्टर नाइल के हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर होने के बाद कप्तान संजू सैमसन को बड़ा झटका लगा है ।

IPL 2022  धमाकेदार जीत के बाद  RCB ने मनाया अनोखा जश्न , VIDEO आया सामने

nathan coulter nile Rajasthan Royals 66

अब यह देखना दिलचस्प होगा   कि  राजस्थान की टीम नाइल की जगह किसे टीम में शामिल  कर सकती है । राजस्थान की टीम अभी 3 मैचों में दो जीत और एक हार के साथ  प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स को  बीते दिन ही   आरसीबी के खिलाफ  हार का  सामना करना पड़ा।राजस्थान की टीम  की आगे निगाहें   अब वापसी पर रहने वाली हैं।

nathan coulter nile Rajasthan Royals 66

Share this story