Samachar Nama
×

IPL 2022  धमाकेदार जीत के बाद  RCB ने मनाया अनोखा जश्न , VIDEO आया सामने

RCB

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी ने  4 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। जीत के बाद बैंगलोर ने      अनोखा सेलिब्रेशन मनाया। ड्रेसिंग रूम में जीत के बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी  और पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम में जोश भरते हुए नजर आए। बैंगलोर को अपने ओपनिंग मैच में पंजाब किंग्स के हाथों  हार का  सामना करना पड़ा था।  

 IPL 2022 KKR vs MI मुंबई इंडियंस को पहली जीत की तलाश, जानें कब -कहां देखें LIVE मैच

 IPL 2022 RCB vs RR: धमाकेदार जीत के बाद फाफ डु प्लेसिस भी हुए दिनेश कार्तिक के फैन, बांधे तारीफों के पुल

राजस्थान  रॉयल्स के खिलाफ बैंगलोर की जीत के  हीरो  धाकड़़ बल्लेबाज दिनेश कार्तिक रहे जिन्होंने 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन की पारी खेली । मुकाबले में  आरसीबी के सामने 170 रनों का लक्ष्य था जवाब में   आरसीबी ने 5 गेंद पहले  7 विकेट के नुकसान पर  लक्ष्य हासिल कर लिया।  

IPL 2022 ड्रेसिंग रूम में Virat Kohli ने Glenn Maxwell की बॉडी मसाज, तेजी से वायरल हुआ VIDEO

RCB

आरसीबी के लिए जीत अहम रही थी । जीत के बाद बैंगलोर ने  जश्न मनाया  जिसमें विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी  , दिनेश कार्तिक जैसे बडे़  नाम भी शामिल हुए जो टीम का नया गाना गा रहे थे। यानि पैंट लाल हैं, शर्ट नीली है ।सुनहरा शेर चमक रहा है ।हम आरसीबी हैं ।हम बोल्ड खेल रहे हैं।

IPL 2022  Yuzvendra Chahal ने  Virat Kohli को किया रन आउट, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

IPL 2022 RR vs RCB: Faf Du Plessis के लिए चहल ने बिछाई शतरंज की बिसात और कर दिया आउट, देखें वीडियो

अपने दम  पर फाइनल में जाएंगे । एक बेहतर टीम , आप  कभी नहीं देखेंगे। बाकी टीमें मुझे परेशान नहीं कर सकती।मुझे  आरसीबी से होने पर गर्व है ।हम आरसीबी हैं।बता दें कि  आईपीएल के  15 वें सीजन के तहत आरसीबी   नए कप्तान फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी है ।  बैंगलोर डुप्लेसी की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।आईपीएल के इतिहास में अब तक  आरसीबी ने एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीती है ,लेकिन इस बार वह खिताब की दावेदारी करती नजर  आ सकती है।

RCB VSRR--1-


 

Share this story