Samachar Nama
×

IPL 2022 ड्रेसिंग रूम में Virat Kohli ने Glenn Maxwell की बॉडी मसाज, तेजी से वायरल हुआ VIDEO

Virat maxwell--1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन    आरसीबी ने  राजस्थान रॉयल्स को   4 विकेट से मात देकर रोमांचक जीत दर्ज की। बैंगलोर के लिए   पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में पांच रन बनाकर आउट हुए । पर मैच के दौरान विराट कोहली  ड्रेसिंग रूम में   ग्लेन मैक्सवेल की  बॉडी मसाज करते हुए नजर  आए, जिसका वीडियो सोशल   पर वायरल हो रहा है।

IPL 2022  Yuzvendra Chahal ने  Virat Kohli को किया रन आउट, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
 


virat ipl--1-1111==

 वीडियो में विराट कोहली स्टार ऑलराउंडर ग्लेन  मैक्सवेल की बॉडी मसाज देते हुए नजर आ रहे हैं।  मुकाबले में  राजस्थान  के खिलाफ 170 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बैंगलोर ने एक समय पर  87 रन तक ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन की  पारी खेलकर जीत दिलाई।

IPL 2022 Virat Kohli ने पकड़ा शानदार कैच, अंपायर के ऐसा कुछ करने से हुआ बवाल, देखें Video

virat kohli glenn maxwell111.JPG

दिनेश कार्तिक ने एक ही ओवर में  21 रन बटोरे ।इस दौरान जब उनके बल्ले से शानदार  चौका लगा तो ड्रेसिंग रूम में मौजूद विराट कोहली  ने खुशी से अपने  आगे बैठे मैक्सवेल  की पीठ पर घूंसा मार दिया। ग्लेन मैक्सवेल  ने कोहली  से  इशारा किया कि थोड़े ऐसे ही मसाज कर दो। विराट कोहली मैक्सवेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

IPL 2022 Yuzvendra Chahal के विकेट लेने पर धनश्री वर्मा खुशी से झूम उठीं, वायरल VIDEO देखें

virat kohli glenn maxwell111.JPG

मैक्सवेल  इस मैच में टीम की प्लेइंग  इलेवन का हिस्सा नहीं थे। दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आदेश की   वजह से ही  ऑस्ट्रेलियाई  खिलाड़ी  6  अप्रैल के बाद ही आईपीएल में हिस्सा ले पाएंगे। इसी वजह से ही   ग्लेन मैक्सवेल  खेलने के लिए  उपलब्ध होने के बाद भी राजस्थान के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। 

virat kohli glenn maxwell111.JPG


 

Share this story