Samachar Nama
×

IPL 2022  धमाकेदार जीत के साथ Points Table में टॉप पर पहुंची KKR , जानिए बाकी टीमों का हाल 

KKR VS MI----111.JPG

क्रिकेट न्यूज़ डेसक्।। आईपीएल 2022 का 14 वां मैच  कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच  खेला गया । मैच में केकेआर ने  162 रनों के लक्ष्य को  महज 16 ओवर में ही पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया ।मुंबई इंडियंस ने   पहले खेलते हुए   सूर्यकुमार यादव  (52)और तिलक वर्मा (38*) की पारी के दम पर   20 ओवर में 4  विकेट पर 161 रन बनाए।  

IPL 2022 KKR vs MI  Highlights  मुंबई ने लगाई हार की हैट्रिक, कोलकाता की धमाकेदार जीत, देखें मैच हाइलाइट्स

KKR----1--1-1-111MI--11111.JPG

दूसरी ओर कोलकाता ने पैट कमिंस की  नाबाद 56  और वेंकटेश अय्यर की नाबाद 50 रन की पारी के दम पर जीत हासिल की थी। कोलकाता की इस जीत के साथ ही  अंकतालिका में    टॉप पर पहुंच  गई है। कोलकाता की यह तीसरी जीत थी  और वह अब तक एक ऐसी टीम है जिसके खाते में 6 अंक है । कोलकाता ने राजस्थान को पहले  पायदान  से हटाकर खुद को काबिज हो गई है।

IPL 2022 KKR vs MI मुंबई इंडिंयस ने केकेआर को जीत के लिए दिया 162 रनों का लक्ष्य

KKR----1--1-1-111MI--11111.JPG

दूसरी  और मुंबई इंडियंस ने हार की हैट्रिक लगा दी है ।वह जीत का खाता  अब तक नहीं खोल सकी और अंकि तालिका में सबसे आखिर में पहुंच गई है।   केकेआर के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद मुंबई इंडियंस का   नेट रन रेट भी बेहद खराब हो  गया है। प्वाइंट्स टेबल  में सबसे आखिर में   सनराइजर्स हैदराबाद है और उसका भी जीत खाता नहीं खुला है।  

ICC ODI Rankings पाकिस्तान के इन दो बल्लेबाजों का दिखा  जलवा, जानिए विराट-रोहित का हाल

KKR----1--1-1-111MI--11111.JPG

पांच टीमों के खाते में 4-4  अंक हैं ,जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खाते में दो प्वाइंट्स  हैं । चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक  खाता नहीं खोला है। बता दें कि आईपीएल में  जबरदस्त मैच देखने को मिल रहे हैं, वहीं प्वाइंट्स टेबल में भी स्थिति रोमांचक होती जा रही है।

KKR----1--1-1-111MI--11111.JPG

p

Share this story