Samachar Nama
×

 IPL 2022 बेबी एबी ने जीता सबका दिल,  शानदार छक्का देख आखें खुली रह जाएंगी
 

mi

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। आईपीएल  2022 में बीते दिन मुंबई इंडिंयस का सामना केकेआर से हुआ है।मुकाबले में मुंबई इंडियंस  को मात  मिली और साथ ही उसने हार की हैट्रिक लगा दी । केकेआर के खिलाफ  मैच में मुंबई इंडियंस ने युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को आईपीएल डेब्यू का मौका दिया ।

IPL 2022 पैट कमिंस ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, इस गेंदबाज के ओवर में ठोके 35 रन, देखें Video
 


ipl 2022 mi vs kkr dewald brevis111111.JPG

बता दें कि इस  खिलाड़ी  को बेबी आईपीएल भी कहा जाता है।आईपीएल के अपने पहले मैच में  ब्रेविस  तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे । ब्रेविस ने 19 गेंद पर 29 रनों का योगदान दिया और इस दौरान दो छक्के भी लगाए, लेकिन इन दो छक्कों में से  एक ऐसा था जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है ।

IPL 2022  धमाकेदार जीत के साथ Points Table में टॉप पर पहुंची KKR , जानिए बाकी टीमों का हाल 

ipl 2022 mi vs kkr dewald brevis111111.JPG

ये कमाल उन्होंने  वरुण चक्रवर्ती   की गेंद  पर  किया था। ब्रेविस ने  वरुण की गेंद पर एक नो लुक छक्का मारा । ये एक ऐसा शॉट था जिसे खेलने के लिए  काफी अनुभव  की जरूरत होती है । ब्रेविस ने वरुण की एक गेंद को डीप मिडविकेट के ऊपर से लंबा छक्का मारा । इस शॉट को मारते  वक्त ब्रेविस  को इतना भरोसा था कि उन्होंने मुड़कर देखा तक नहीं कि गेंद  कहां गई है । ये भरोसा ठीक  भी साबित हुआ   और गेंद सीधा स्टैंड्स में ही जाकर गिरी।

IPL 2022 KKR vs MI  Highlights  मुंबई ने लगाई हार की हैट्रिक, कोलकाता की धमाकेदार जीत, देखें मैच हाइलाइट्स

ipl 2022 mi vs kkr dewald brevis111111.JPG

  छक्के का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि  बैंगलोर में पिछले महीने  आयोजित हुई आईपीएल के मेगा ऑक्शन में डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने  3 करोड़ रुपए में खरीदा था।  दाएं हाथ के इस विस्फोटक  बल्लेबाज ने  आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था , जहां वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे।

ipl 2022 mi vs kkr dewald brevis111111.JPG


 

Share this story