Samachar Nama
×

IPL 2022, GT VS LSG Live हुड्डा और बदोनी ने जड़े अर्धशतक, लखनऊ ने गुजरात को दिया 159 रनों का लक्ष्य 

LSG

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। आईपीएल 2022  के  चौथे मैच में   गुजरात टाइटंस का सामना   लखनऊ सुपरजायंट्स से हो रहा है। दोनों टीमों  के बीच मैच   मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तहत   गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले   गेंदबाजी का फैसला लिया । पहले खेलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।

IPL 2022 में शुरुआत में ही बना टॉस जीतो मैच जीतो का ट्रैंड, जानिए आखिर क्या है कारण

GT VS LSG

लखनऊ सुपरजायंट्स ने  20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए।हालांकि पहले खेलते हुए   लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी। मैच की पहली गेंद पर ही लखनऊ ने कप्तान केएल राहुल (0) के रूप में अपना बड़ा विकेट गंवा दिया था। इसके  बाद क्विंटन डीकॉक भी जल्द ही 7 रन बनाकर आउट हो गए।इसके बाद  इविन लुईस (10) और  मनीष पांडे  (6) के विकेट भी जल्द गंवाए।

IPL 2022, GT vs LSG के मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किस टीम को मिलेगी जीत

GT VS LSG

हालांकि दीपक हुड्डा और  आयुश  बदोनी ने  अहम साझेदारी करके टीम को मुश्किल  पुरिस्थिति से निकाला है।दोनों ही खिलाड़ियों के बीच अर्धशतकीय  साझेदारी हुई।दीपक हुड्डा ने   लखनऊ के लिए शानदार अर्धशतक जड़ा।उन्होंने 41 गेंदों में    6 चौके और दो छक्के  की मदद से  55 रन की पारी खेली।आयुश बदोनी ने डेब्यू मैच में खेलते हुए 41 गेंदों में  4 चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रन की पारी खेली ।

IPL 2022 दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

GT VS LSG

वहीं   क्रुणाल पांड्या ने  13 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए और दुश्मंत चमीरा एक रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात टाइटंस के लिए  मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे  ज्यादा 3 विकेट लिए ।वहीं वरुण अरुण ने दो विकेट और राशिद खान एक विकेट लिया। बता दें  गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स दोनों  नई टीमें  हैं और फिलहाल वह आईपीएल में अपना डेब्यू कर रही हैं। 

GT VS LSG

Share this story