Samachar Nama
×

IPL 2022 David Warner ने रचा नया इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने 

David Warner--1-11-1-111111--1.JPG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में डेविड वॉर्नर  दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। बीते दिन केकेआर के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर  ने   इतिहास रचते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया । डेविड वॉर्नर ने  61 रनों की शानदार पारी खेली और रिकॉर्ड्स बना डाले । डेविड वॉर्नर आईपीएल में  पांच  हजार रन के आंकड़े  को छूने वाले पांचवें और पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।

IPL 2022 GT vs SRH Playing 11 जानिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसी प्लेइंग XI उतारेंगे हार्दिक पांड्या 
 


David Warner 1111.JPG

उनसे पहले विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और सुरेश रैना आईपीएल में पांच हजार रन बना चुके हैं।  ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर आईपीएल में      सबसे तेज  5 हजार रन बनाने वाले  पहले बल्लेबाज बन गए हैं ।उन्होंने  152 मैचों में अपने    पांच हजार रन पूरे किए हैं।उनके अलावा  सभी बल्लेबाजों ने ज्यादा पारियों में  पांच हजार रन के आंकड़े को छुआ है । डेविड वॉर्नर ने आंद्रे रसेल की गेंद पर छक्का जड़कर आीपईएल 2022 में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया ।  

IPL 2022 SRH vs GT Playing 11 इन खिलाड़ियों के साथ गुजरात टाइटंस को चुनौती देगी सनराइजर्स हैदराबाद

David Warner 1111.JPG

 

डेविड वॉर्नर ने   45 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाए।वॉर्नर ने आईपीएल के नाम लीग में सबसे  ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड  भी बनाया ।वह आईपीएल में अभ तक 51 अर्धशतक लगा चुके हैं ।उनके बाद विराट कोहली 42, शिखर धवन  44 , रोहित शर्मा ने  40 और  सुरेश रैना ने 39 अर्धशतक लगाए हैं।

IPL 2022 GT vs SRH गुजरात की टक्कर होगी हैदराबाद से, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम 

David Warner--1-11-1-1

गौरतलब हो कि डेविड वॉर्नर आईपीएल के सफल खिलाड़ी रहे हैं। उनकी   लंबे वक्त के बाद दिल्ली  की टीम में  वापसी हुई है। डेविड वॉर्नर पिछले सीजन  तक  हैदराबाद का हिस्सा थे ।पर इसके बाद डेविड वॉर्नर  सनराइजर्स फ्रेंचाइजी से अलग  हो गए। आईपीएल 2022 मेगा  ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर पर  बड़ी रकम खर्च करके अपने साथ जोड़ा है।

David Warner--1-11-1-111111--1.JPG

 

David Warner-101-1-1-11.JPG

Share this story