IPL 2022 GT vs SRH गुजरात की टक्कर होगी हैदराबाद से, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में 21 वें मैच के तहत सोमवार को गुजरात टाइटंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले सात बजे होगा। गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास है,. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन हैं।
बिना आउट हुए ही डगआउट लौट गए Ashwin, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

मुकाबले से पहले यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। बता दें कि डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच अब तक उछाल भरी नजर आई है । ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज इस पिच पर अपनी रफ्तार के साथ-साथ बाउंस का प्रयोग भी समय -समय पर करते रहना चाहेंगे। वैसे इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए भी काफी कुछ मौजूद है ।
IPL 2022 युजवेंद्र चहल ने Purple Cap पर किया कब्जा, जानें किसके पास है Orange Cap

लक्ष्य का पीछा करना टीम के लिए प्राथमकिता होगी क्योंकि ओस का प्रभाव रहेगा। मुकाबला मुंबई में खेला जाना है और यहां मौसम काफी गर्म रहेगा। अनुमान की माने तो 11 अप्रैल को यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है।
IPL 2022 RR vs LSG लखनऊ के कप्तान KL Rahul के फ्लॉप होने पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

शाम का मैच होने की वजह से खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस होगी। यहां नमी 79 प्रतिशत तक रहने वाली है । मौसम विभाग की माने तो बारिश के कोई आसार नहीं हैं।ऐसे में दोनों टीमों के बीच 40 ओवर का पूरा खेल देखने को मिलेगा मौजूदा सीजन के तहत गुजरात की टीम शानदार फॉर्म में है और वह जीत हैट्रिक लगा चुकी है।गुजरात की निगाहें चौथी जीत पर हैं।


