IPL 2022 युजवेंद्र चहल ने Purple Cap पर किया कब्जा, जानें किसके पास है Orange Cap
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 20 वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को तीन रन से मात दी । राजस्थान की जीत में युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी का अहम योगदान रहा है। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चहल ने 4 ओवर में 41 रन देकर चार विकेट लिए। इस प्रदर्शन के बाद अब चहल ने पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है।आईपीएल 2022 में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं। उनके बाद कोलकाता के उमेश यादव हैं जिन्होंने 10 विकेट लिए हैं।इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव हैं जिन्होंने भी 10 विकेट लिए हैं। वहीं वानिंदु हसरंगा और आवेश खान ने 8-8 विकेट लिए हैं।
IPL 2022 RR vs LSG लखनऊ के कप्तान KL Rahul के फ्लॉप होने पर दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ बड़ी पारी तो नहीं खेल सके, लेकिन उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम कर रखी है। इस सीजन में जोस बटलर ने बल्ले से दमदार प्रदर्शन वैसे अब तक किया है , वह एक शानदार शतक भी जड़ चुके हैं।जोस बटलर ने चार मैचों में इस सीजन में 218 रन बनाए हैं और उनका ऑरेंज कैप पर कब्जा है।
IPL 2022 दिल्ली-राजस्थान की जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा फेयरबदल, जानें ताजा अपडेट


वहीं राजस्थान के खिलाफ 39 रन की पारी खेलने वाले लखनऊ के बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक अपने प्रदर्शन के दम पर ऑरेंज कैप के करीब पहुंच गए हैं। डीकॉक के पांच मैचों में 188 रन हो गए हैं।
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल हैं जिन्होंने तीन मैच में 180 रन बनाए हैं।वहीं मुंबई इंडियंस के ईशान किशन ने 4 मैचों में 175 और राजस्थान के शिमरोन हेटमायर ने 4 मैचों में 168 रन बनाए हैं।



