Samachar Nama
×

IPL 2022  दिल्ली-राजस्थान की जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा फेयरबदल, जानें ताजा अपडेट

IPL 2022 Points Table

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में  20 वें मैच में राजस्थान  रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को  तीन रन से रोमांचक मात देने का काम किया।  आईपीएल 2022 में बीते दिन रविवार को डबल  हेडर रहा , जहां पहले मैच के तहत   दिल्ली  कैपिटल्स और केकेआर के बीच भिड़ंत हुई। वहीं दूसरे मैच में    राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आमना -सामना हुआ। पहले मैच में दिल्ली ने    केकेआर को 44 रनों से हराया।वहीं राजस्थान ने  लखनऊ को   3 रन से मात दी ।

IPL 2022 RR vs LSG Highlights राजस्थान ने लखनऊ  को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स
 


दिल्ली और राजस्थान की जीत के बाद अंक तालिका में भी बदलाव हो गया।  लखनऊ के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करके राजस्थान रॉयल्स की टीम   अंक तालिका में  टॉप पर  पहुंच गई है । राजस्थान रॉयल्स  के  4 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं । दूसरे स्थान पर केकेआर है जिसने पांच मैच खेले और तीन में जीत दर्ज की है।

IPL 2022 RR vs LSG  शिमरोन हेटमायर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक,  राजस्थान ने लखनऊ को दिया 166 रनों का लक्ष्य

 KKR vs DC

कोलकाता के   6 अंक हैं। आईपीएल में जीत की हैट्रिक लगाने वाली  गुजरात टाइटंस  6 अंक के  साथ प्वाइंट्स टेबल में  तीसरे स्थान पर है। वहीं इसके बाद चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जिसने 4 मैचों में तीन जीत  के साथ 6  अंक अब तक  अर्जित किए हैं।

IPL 2022 RR vs LSG Highlights  दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 44 रनों से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स

PBKS VS GT hardik pandya1.jpg

लखनऊ की टीम  ने    5 मैचों में से तीन  के तहत जीत दर्ज की और वह   प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स   4 मैचों में  दो जीत के साथ 4 अंक लेकर  छठे स्थान पर है।  पंजाब किंग्स की टीम  4 अंक के साथ सातवें पर और सनराइजर्स हैदराबाद  दो अंक के साथ आठवें स्थान पर है।मुंबई इंडियंस  नौंवे और     चेन्नई सुपरकिंग्स दसवें स्थान पर है। दोनों टीमों को चार-.चार मैच में हार मिली  है लेकिन जीत का खाता नहीं खुला है।

PBKS VS GT hardik pandya1.jpg

P

Share this story