IPL 2022 RR vs LSG Highlights राजस्थान ने लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में रविवार को 20 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 3 रन से मात देने का काम किया।
What a ball man Trent boult ⚡#RRvsLSG pic.twitter.com/LYaDHtDD4Z
— Sherlòck 🫀 (@phenomenal_me__) April 10, 2022

मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बना सकी ।राजस्थान के लिए शिमरोन हेटमायर ने अपना जलवा दिखाया ।उन्होंने 36 गेंदों में एक चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेली । आर अश्विन ने 23 गेंद में 28 रन बनाए तो देवदत्त पडिक्कल ने 29गेंदों में 29 रन की पारी का योगदान दिया।
IPL 2022 RR vs LSG Highlights दिल्ली कैपिटल्स ने केकेआर को 44 रनों से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स

लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए जेसन होल्डर ने 2 विकेट लिए , कृष्प्पा गौतम ने दो विकेट चटकाए । वहीं आवेश खान ने एक विकेट लिया। दूसरी ओर इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बना सकी और मामूली अंतर से मैच हार गई । लखनऊ के लिए क्विंटन डीकॉक ने 32 गेंदों में 39रनों की पारी खेली ।वहीं मार्कस स्टोइनस ने 17 गेंदों में दो चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए।
IPL 2022 अंपायर से हुई गलती, देखने को मिला ड्रामा, लगातार तीन बार आउट होने से बचे Ajinkya Rahane
The brilliant last over by the debutant Kuldeep Sen.
— ᎪᎷᏆͲ ᏦႮᎷᎪᎡ (@AmitKum50993580) April 10, 2022
Game banayga name🔥🔥❤️🥰 #RRvsLSG #IPL #IPL2022 pic.twitter.com/ZU0n7JkIso

दीपक हुड्डा ने 24 गेंदों में 25 तो वहीं क्रुणाल पांड्या ने 15 गेंद में 22 रन की पारी का योगदान दिया। लखनऊ का कोई बल्लेबाज टीम को जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सका । दूसरी ओर राजस्थान की ओर से घातक गेंदबाजी देखने को मिली । राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप सेन को एक-एक विकेट मिला।चहल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

WHAT. A. GAME! 👌 👌@rajasthanroyals return to winning ways after edging out #LSG by 3 runs in a last-over finish. 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2022
Scorecard 👉 https://t.co/8itDSZ2mu7#TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/HzfwnDevS9
WHAT. A. GAME! 👌 👌@rajasthanroyals return to winning ways after edging out #LSG by 3 runs in a last-over finish. 👏 👏
Scorecard 👉 https://t.co/8itDSZ2mu7#TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/HzfwnDevS9
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2022
IPL 2022 RR vs LSG Highlights राजस्थान ने लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स- VIDEO

