Samachar Nama
×

IPL 2022 अंपायर से हुई गलती, देखने को मिला ड्रामा, लगातार तीन बार आउट होने से बचे Ajinkya Rahane

KKR

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल  2022 में रविवार को   केकेआर और दिल्ली कैपिलट्स के बीच  खेले  गए मैच में   ड्रामा देखने को मिला ।ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए  इस मैच  में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  215 रनों का जबरदस्त स्कोर खड़ा किया । इसके जवाब में कोलकाता ने अपनी बल्लेबाजी शुरु की और अजिंक्य रहाणे- वेंकटेश अय्यर की जोड़ी पारी  शुरु करने आई । अजिंक्य रहाणे ने  बल्लेबाजी  की शुरुआत की , दिल्ली के लिए  मुस्ताफिजर रहमान ने गेंदबाजी  का आगाज किया ।

RR vs LSG Live केएल राहुल ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI


rahane-1-1-11

मुस्ताफिजुर की पहली  ही तीन गेंदों पर रहाणे विकेट  लेने का मौका आया, लेकिन तीनों बार वह बच गए।   केकेआर  पारी की पहली  ही गेंद पर   रहाणे के खिलाफ विकेट के पीछे कैच की अपील की गई , जिसे अंपायर ने आउट दे दिया।  पर रहाणे ने तुरंत इस पर डीआरएस का सहारा लिया और यहां से उन्हें राहत मिल गई ।

Breaking RR vs LSG Live लखनऊ सुपरजायंट्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

rahane--11-1-1-1-1-1-1111111.JPG

रिप्ले में देखा गया कि  गेंद  पैड पर लगी थी ।अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। फिर अगली गेंद पर  एलबीडब्ल्यू   की जोरदार अपील हुई और एक बार फिर  अंपायर ने   आउट दे दिया । रहाणे   फिर थर्ड अंपायर के पास गए और उन्हें राहत मिली । दो बार अजिंक्य रहाणे  थर्ड अंपायर की बदौलत बचे ।

IPL 2022 अचानक तेज गेंदबाज Harshal Patel ने छोड़ा RCB का साथ, जानिए क्या है वजह 

rahane--11-1-1-1-1-1-1111111.JPG

तीसरी गेंद पर      रहाणे की किस्मत ने फिर  उनका साथ दिया ।दरअसल इस बार  मुस्तफिजुर  ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली , जिसे रहाणे  ड्राइव करना चाहा , लेकिन वह चूक गए और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने  गेंद को लपका ।फिर दो गेंद बाद जब इसका रिप्ले देखा गया तो पता चला कि   रहाणे आउट थे लेकिन दिल्ली ने किसी तरह की अपील नहीं की और इस  तरह  विकेट का मौका हाथ से फिसल गया।  

rahane--11-1-1-1-1-1-1111111.JPG

Share this story