Samachar Nama
×

IPL 2022 अचानक तेज गेंदबाज Harshal Patel ने छोड़ा RCB का साथ, जानिए क्या है वजह 

IPL 2022 अचानक तेज गेंदबाज Harshal Patel ने छोड़ा RCB का साथ, जानिए क्या है वजह

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के लिए बुरी ख़बर आई है ।दरअसल   हर्षल पटेल की बहन का निधन हो गया है । ख़बर के बाद से ही  हर्षल पटेल    बायो -बबल से बाहर चले गए । ख़बरों की माने तो  हर्षल पटेल ने बीच में ही टीम का साथ छोड़ दिया और वे  घर लौट गए हैं ।

IPL 2022 KKR vs DC पृथ्वी शॉ ने दिखाया जलवा, ताबड़तोड़ पारी खेल गेंदबाजों की उड़ाई धज्जिया


Harshal-Patel-Biography

यह साथ कुछ दिन के लिए  छूटा है । वे फिर से टीम को ज्वाइंन करेंगे। बताया जा रहा है कि   हर्षल की बहन   का निधन  शनिवार को ही हुआ है और उनकी तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी।आईपीएल से जुड़े सूत्रों ने  कहा , दुर्भाग्य  से हर्षल को अपनी बहन के  निधन के कारण बायो-बबल छोड़ना है । उन्होंने पुणे से मुंबई के लिए टीम से बस नहीं ली  और वह अगला मैच  खेलने के लिए टीम से दोबारा जुड़ेंगे।

 IPL 2022 KKR vs DC  वॉर्नर और शॉ ने जड़े अर्धशतक, दिल्ली ने कोलकाता को दिया 216 रनों का लक्ष्य

Harshal Patel-011-1-1

आरसीबी ने अपना पिछले मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को खेला , जहां    उसने 7 विकेट से जीत दर्ज की । इस मुकाबले में   मुंबई के खिलाफ   हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 23 रन देकर  2 विकेट लिए। मुंबई के  खिलाफ मैच के बाद ही हर्षल पटेल को  अपनी बहन की निधन की ख़बर  मिली।

Breaking IPL 2022 KKR vs DC Live केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स ने उतारी ये प्लेइंग XI, देखें दोनों टीमें 

Harshal Patel  

बैंगलोर को अपना अगला मैच    चेन्नई सुपरकिंग्स के  खिलाफ  12 अप्रैल को खेलना। हर्षल पटेल जब दोबारा  आरसीबी की टीम  में लौटेंगे तो उन्हें क्वारंटाइन पूरा करना  होगा और इसके बाद वह चयन के लिए उपलब्ध हो पाएंगे। मौजूदा सीजन के तहत बैंगलोर की टीम फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई में  अच्छा प्रदर्शन कर रही है। बैंगलोर ने अपने खेले 4 मैचों में से  तीन के तहत जीत दर्ज की है।

Harshal Patel  

Share this story