Samachar Nama
×

IPL 2022 GT vs SRH Playing 11 जानिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कैसी प्लेइंग XI उतारेंगे हार्दिक पांड्या 

PBKS VS GT hardik pandya run- out1111.jpg

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल  2022 में    20 वें मैच  के तहत गुजरात टाइटंस का सामना  सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। दोनों टीमें  नवी मुंबई  के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में आमने -सामने होंगी।  हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली    गुजरात जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। अब वह हैदराबाद को  मात देकर चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी। गुजरात के लिए ओपनिंग विभाग में  शुभमन गिल  इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं । मैथ्यू वेडन उनका  साथ निभा रहे हैं।

IPL 2022 SRH vs GT Playing 11 इन खिलाड़ियों के साथ गुजरात टाइटंस को चुनौती देगी सनराइजर्स हैदराबाद
 


IPL फैंस को लगा बडा झटका, बंद होने वाला है मैचों का लाइव प्रसारण

हालांकि  आज के मैच के लिए    वेड को बाहर   करके  रहमानुल्लाह गुरबाज को मौका दिया जा   सकता है। मध्यक्रम में टीम के पास  विजय  शंकर, अभिनव मनोहर , हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर  हैं।  विजय शंकर  अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। हार्दिक पांड्या  और डेविड  मिलर आक्रामक बल्लेबाज  हैं।

IPL 2022 GT vs SRH गुजरात की टक्कर होगी हैदराबाद से, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम 

IPL 2022, PBKS vs GT: कभी कभी बहुत बढीया शॉट्स लगते हैं, क्या बोले प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद Shubhman Gill?

ऑलराउंडर्स में टीम के पास  राशिद खान और राहुल तेवतिया  अच्छा कर रहे हैं । राहुल तेवतिया टीम के  हीरो बने हैं। पिछले मैच में उन्होंने पंजाब के खिलाफ आखिरी दो गेंद में छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी । राशिद खान गेंदबाजी और बल्लेबाजी में माहिर हैं। गुजरात  टाइटंस  का गेंदबाजी  आक्रामण  एकदम मजबूत  हैं, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन   इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। साथ ही इन दोनों को पूरा साथ दर्शन नालकंडे दे रहे हैं। 

 बिना आउट हुए ही डगआउट लौट गए Ashwin, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

gt vs pbks-1-1

गुजरात के पास गेंदबाजी के काफी विकल्प हैं। टीम के पास राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या जैसे बहुत सारे विकल्‍प मौजूद हैं । हार्दिक पांड्या    मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ ही   सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ  उतरेंगे।गुजरात की टीम  दमदार प्रदर्शन  एक बार  फिर नजर आ सकती है।गुजरात शानदार फॉर्म में चल रही है, लेकिन हैदराबाद को कम नहीं आंका जा सकता है , वह जीत  की पटरी पर लौट आई है।

gt vs ;sg==11

 

 

गुजरात टाइटंस की संभावित प्‍लेइंग 11
शुभमन‍ गिल, रहमानउल्‍लाह गुरबाज, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राशिद खान, राहुल तेवतिया, दर्शन नालकंडे, लोकी फर्ग्‍यूसन और मोहम्‍मद शमी।

 

Share this story