Samachar Nama
×

IPL 2022 SRH vs GT Playing 11 इन खिलाड़ियों के साथ गुजरात टाइटंस को चुनौती देगी सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2022 CSK VS SRH--111111ॊ

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में सोमवार को  सनराइजर्स हैदराबाद को  गुजरात टाइटंस से भिड़ंना है। मुकाबला  डीवाई पाटिल   स्टेडियम में शाम   7.30 बजे से होगा। मौजूदा सीजन में जहां गुजरात की टीम  जीत की हैट्रिक लगा चुकी है , जबकि  हैदराबाद को   दो  मैचों  में हार के बाद एक में जीत मिली है।  

IPL 2022 GT vs SRH गुजरात की टक्कर होगी हैदराबाद से, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम 

CSK VS SRHCSK VS SRH--1.JPG--1.JPG

अब सबसे बड़ा सवाल है कि गुजरात के खिलाफ हैदराबाद की टीम कैसी प्लेइंग इलेवन उतारेगी।  टीम के लिए    ओपनिंग  जोड़ी अभिषेक  शर्मा और केन विलियमसन  के रूप में होगी। पिछले मैच   केतहत  अभिषेक शर्मा ने    बतौर ओपनर बल्लेबाज धमाकेदार प्रदर्शन किया था।  सनराइजर्स हैदराबाद के लिए  मध्यक्रम में  राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन , एडेन मार्कराम और अब्दुल समद जैसे बेहतरीन  खिलाड़ी हैं । वहीं  ऑलराउंडरों  की बात की जाए तो   वाशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेफर्ड पर दोहरी  जिम्मेदारी होगी।

 बिना आउट हुए ही डगआउट लौट गए Ashwin, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

SRH VS LSG11111111111.jpg

 

सुंदर ने  गेंद से बेहतर प्रदर्शन किया , लेकिन    बल्ले से    अभी कुछ कमाल नहीं कर पाए। वहीं शेफर्ड ने बल्ले से उपयोगिता तो साबित हुए  , लेकिन  गेंद से जलवा बिखेरना बाकी है। तेज गेंदबाजों में टीम के पास  भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराज  हैं ।भुवी   अबतक  प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके ।  

IPL 2022 युजवेंद्र चहल ने Purple Cap पर किया कब्जा, जानें किसके पास है Orange Cap

srh

उमरान मलिक ने  अपनी  रफ्तार भरी   गेंदों से  प्रभावित किया है।  टी नटराजन ने सीएसके के  खिलाफ अपनी लय हासिल  की और अब उसे बरकरार रखने की कोशिश करेंगे।टी नटराजन टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी हैं और  गुजरात के खिलाफ मैच में भी उनसे दमदार प्रदर्शन  की उम्मीद होगी। हैदराबाद की टीम में  वैसे  तो   कई  मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका मैदान पर  चलना जरूरी हो जाता है।

srh

 

गुजरात के खिलाफ मैच के लिए  हैदराबाद की संभावित प्‍लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्‍तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, अब्‍दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्‍वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन।

Share this story