IND vs WI Rohit Sharma लेंगे बड़ा फैसला, दूसरे वनडे में Kuldeep Yadav को मिल सकता है मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है । सीरीज के पहले मैच के तहत भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। वहीं अब 9 फरवरी को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कैसी प्लेइंग इलेवन उतारी जाएगी, इसको लेकर चर्चा है ।
रोहित-कोहली के बीच विवाद पर Sunil Gavaskar ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा

अच्छी ख़बर यह है कि केएल राहुल और कुलदीप यादव टीम चयन के लिए उपलब्ध हैं । केएल राहुल निजी कारणों के चलते पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे। बता दें कि कुलदीप यादव चोट के कारण पिछले छह महीने से भारत की वनडे टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे ।
हाल ही के समय में उनका फॉर्म भी अच्छा नहीं रहा है । भारत के लिए 65 मैचों में 107 विकेट कुलदीप यादव ने लिए हैं । माना जा रहा है कि अगर कुलदीप यादव को दूसरे वनडे मैच के तहत मौका दिया जाता है तो दीपक हुड्डा को बाहर बैठना पड़ सकता है ।
IPL Mega Auction 2022 कितने बजे से शुरु होगी मेगा नीलामी, जानिए किस चैनल पर देख पाएंगे LIVE

वैसे भी कप्तान रोहित शर्मा पहले ही यह कह चुके हैं कि उनकी योजना 'कुल्चा' यानि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को साथ खिलाने की है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने भारतीय टीम के लिए अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है ।हालांकि पिछले कुछ समय में ये जोड़ी मैदान पर नहीं उतर सकी। युजवेंद्र चहल को तो मौके मिले, लेकिन कुलदीप यादव भारतीय टीम से अंदर बाहर होते रहे ।कुलदीप यादव की भारतीय टीम में वापसी हुई है तो अब उनको मौका मिलना तय है।



