Samachar Nama
×

IND vs WI पिछले 9 साल से बतौर ओपनर Rohit Sharma का जलवा है जारी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
 

rohit

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के  खिलाफ  पहले वनडे मैच में  6 विकेट से जीत दर्ज की । टीम इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है । पहले वनडे मैच के तहत  रोहित शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।

इस खिलाड़ी की कप्तानी में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे Virat Kohli, सामने आई जानकारी
 


rohit

उन्होंने 51 गेंदों में  60 रन की लाजवाब की पारी खेली और   वनडे में  अपना 44 वां अर्धशतक लगाया। गौर किया जाए तो तौर  ओपनर रोहित का वनडे में  अब तक  शानदार प्रदर्शन रहा है  और वह सलामी बल्लेबाज  के रूप में वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं ।

IPL 2022 Mega Auction में इस स्टार खिलाड़ी को खरीदने के लिए जोर लगा देगी MI , आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

rohit

उनका यह रिकॉर्ड 2013 के बाद से अब तक का है। रोहित ने  2013 के  बाद से  अब तक   वनडे में बतौर  ओपनर किसी  भी टीम के बल्लेबाज से ज्यादा 7269 रन बनाए हैं।इस दौरान उनका  58.62  की औसत  का रहा है । इस सूची में भारत के ही शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं । धवन 2013  के बाद से अब तक वनडे में बतौर  ओपनर 6205 रन बनाए हैं, जिसमें  उनका स्ट्राइक रेट 47  का रहा है ।

IPL 2022 Mega Auction ये 3 भारतीय खिलाड़ी नीलामी में रह जाएंगे Unsold, नहीं खरीदेगी कोई टीम

rohit

दक्षिण अफ्रीका के  ओपनर क्विंटन डीकॉक 46.61 की औसत से 5500 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है।  ऑस्ट्रेलिया के  एरोन फिंच  46.61 की औसत से 5212 रन  के साथ चौथे और हाशिम अमला 44.88 की औसत से  4892 रन  के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ  9 फरवरी को   भारतीय टीम दूसरा वनडे मैच खलेगी। इस मुकाबले में भी  रोहित शर्मा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहने वाली है।

Rohit Sharma के फैंस ने जमकर सुनाई Virat Kohli की टीम RCB को खरी खोटी , जानिए क्या है मामला

Share this story