Samachar Nama
×

इस खिलाड़ी की कप्तानी में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे Virat Kohli, सामने आई जानकारी

Rohit Sharma के फैंस ने जमकर सुनाई Virat Kohli की टीम RCB को खरी खोटी , जानिए क्या है मामला

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  99वां टेस्ट मैच खेला था । इसके बाद विराट ने भारत  की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। विराट  अब किसी और की कप्तानी में    100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे।  बता दें कि भारत को घरेलू धरती पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

IPL 2022 Mega Auction में इस स्टार खिलाड़ी को खरीदने के लिए जोर लगा देगी MI , आकाश चोपड़ा ने बताया नाम
 


Virat Kohli Resignation, BCCI ने Virat Kohli के लिए पोस्ट किया एक स्पेशल विडिया मैसेज

इस सीरीज से  पहले जल्द ही   भारत  के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया जाएगा।विराट कोहली भी  श्रीलंका के  खिलाफ ही अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे। ख़बरों की  माने तो चयनकर्ता रोहित शर्मा    को टेस्ट टीम का    फुल टाइम  कप्तान घोषित करने वाले हैं  और इस हिसाब से  रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने टेस्ट करियर  का 100 वां मैच  खेलते देखा जा सकता है ।

IPL 2022 Mega Auction ये 3 भारतीय खिलाड़ी नीलामी में रह जाएंगे Unsold, नहीं खरीदेगी कोई टीम

Virat Kohli और Team India को डीआरएस विवाद पर मिली ये चेतावनी, ​अधिकारीयों ने कहा बस करो वरना....

ख़बरों की मुताबिक, चयनकर्ता रोहित शर्मा को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं । विराट कोहली के 100 वें टेस्ट मैच में  रोहित शर्मा  अपनी पूर्णाकालिक टेस्ट कप्तानी की शुरुआत करेंगे। बता दें कि विराट कोहली ने  सबसे पहले भारत की टी 20  कप्तानी छोड़ी थी और   इसके बाद   इस प्रारूप की  कमान रोहित शर्मा को सौंपी  गई है।

Team India के लिए गेंदबाज बनने के लिए तैयार हैं Suryakumar Yadav, खुद बताया कारण
 

ind vs sa virat kohli 11

इसके बाद विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया और अंत में विराट    ने टेस्ट  कप्तानी भी छोड़ दी । विराट कोहली  के बाद   वनडे और टी 20 की कप्तानी तो रोहित शर्मा को  सौंपी दी है , लेकिन अब  टेस्ट  कप्तानी   सौंपी जा सकती है। विराट कोहली  अपने  100 वें टेस्ट मैच में यादगार प्रदर्शन  भी कर सकते हैं। जल्द ही यह भी साफ हो जाएगा कि  विराट कोहली  100 वां टेस्ट मैच  किस मैदान पर खेलेंगे।


ind vs sa virat kohli 11

Share this story