इस खिलाड़ी की कप्तानी में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे Virat Kohli, सामने आई जानकारी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 99वां टेस्ट मैच खेला था । इसके बाद विराट ने भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी। विराट अब किसी और की कप्तानी में 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे। बता दें कि भारत को घरेलू धरती पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।

इस सीरीज से पहले जल्द ही भारत के नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया जाएगा।विराट कोहली भी श्रीलंका के खिलाफ ही अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे। ख़बरों की माने तो चयनकर्ता रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का फुल टाइम कप्तान घोषित करने वाले हैं और इस हिसाब से रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने टेस्ट करियर का 100 वां मैच खेलते देखा जा सकता है ।
IPL 2022 Mega Auction ये 3 भारतीय खिलाड़ी नीलामी में रह जाएंगे Unsold, नहीं खरीदेगी कोई टीम

ख़बरों की मुताबिक, चयनकर्ता रोहित शर्मा को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाने के लिए तैयार हैं । विराट कोहली के 100 वें टेस्ट मैच में रोहित शर्मा अपनी पूर्णाकालिक टेस्ट कप्तानी की शुरुआत करेंगे। बता दें कि विराट कोहली ने सबसे पहले भारत की टी 20 कप्तानी छोड़ी थी और इसके बाद इस प्रारूप की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है।
Team India के लिए गेंदबाज बनने के लिए तैयार हैं Suryakumar Yadav, खुद बताया कारण

इसके बाद विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया और अंत में विराट ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी । विराट कोहली के बाद वनडे और टी 20 की कप्तानी तो रोहित शर्मा को सौंपी दी है , लेकिन अब टेस्ट कप्तानी सौंपी जा सकती है। विराट कोहली अपने 100 वें टेस्ट मैच में यादगार प्रदर्शन भी कर सकते हैं। जल्द ही यह भी साफ हो जाएगा कि विराट कोहली 100 वां टेस्ट मैच किस मैदान पर खेलेंगे।


