IPL 2022 Mega Auction ये 3 भारतीय खिलाड़ी नीलामी में रह जाएंगे Unsold, नहीं खरीदेगी कोई टीम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बैंगलुरु में होने वाला है । इस बार लीग में 10 टीमें हैं जो खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगी। 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है । इन खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी अनसोल्ड भी रह सकते हैं । हम यहां तीन भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं जो मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।
Team India के लिए गेंदबाज बनने के लिए तैयार हैं Suryakumar Yadav, खुद बताया कारण

दिनेश कार्तिक - दिग्गज बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टैलेंटेड खिलाड़ी हैं लेकिन आईपीएल में उनका प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है । यही वजह रही कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया। पिछले सीजन में केकेआर ने फाइनल तक सफर तय किया था लेकिन दिनेश कार्तिक बल्ले से अहम योगदान नहीं दे सके । कार्तिक मेगा ऑक्शन में बेस प्राइस दो करोड़ है, लेकिन उनको खरीदने से ज्यादातर टीमें बचना चाहेंगी।
IND vs WI Rohit Sharma लेंगे बड़ा फैसला, दूसरे वनडे में Kuldeep Yadav को मिल सकता है मौका

अजिंक्य रहाणे - दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का भी प्रदर्शन पिछले कुछ समय में अच्छा नहीं रहा है। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फ्लॉप हुए हैं। आईपीएल में दिल्ली का हिस्सा रहते हुए रहाणे कोई प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके ।अब रहाणे मेगा ऑक्शन में होंगे और ऐसे में कोई टीम उनको खरीदेगी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है।
रोहित-कोहली के बीच विवाद पर Sunil Gavaskar ने दिया चौंकाने वाला बयान, जानिए क्या कहा

केदार जादव -- ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर हैं।उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर तो लगभग खत्म हो चुका है। यही नहीं आईपीएल से भी वह बाहर हो सकते हैं । पिछले कुछ सीजन केदार जाधव के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। अब मेगा ऑक्शन में भी उन पर अनसोल्ड रहने का खतरा है।


