Samachar Nama
×

IND vs WI, 2nd ODI क्या दूसरे वनडे में बारिश बनेगी बाधा, जानिए पिच और मौसम का हाल

11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच  9 फरवरी को खेला जाएगा। पहले वनडे मैच के तहत मिली दमदार जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वालाी भारतीय टीम की निगहें सीरीज  अपने नाम करने पर होंगी। बता दें कि  पहले वनडे मैच  के तहते भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

IND v WI Virat Kohli मैदान पर उतरते ही बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम, दिग्गजों के खास क्लब में होंगे शामिल
 


दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के मुकाबले  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं। दूसरे वनडे मैच से पहले हम  यहां पिच  और मौसम की बात करने वाले हैं।  मौसम रिपोर्ट की माने तो  9 फरवरी  को दिन का तापमान  16 से 29 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

IND VS WI दूसरे वनडे से पहले Shikhar Dhawan और Shreyas Iyer की कोरोना रिपोर्ट आई सामने 

 बता दें कि आसमान साफ रहने का अनुमान है और बारिश की संभावना   नहीं जताई गई है । दिन में नमी  54  और रात में  बढ़कर 55 फीसदी हो जाएगी।जैसे -जैसे मैच आगे बढ़ेगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच स्लो होती जाएगी ।  रन बनाना मुश्किल होता चला जाएगा।

U19 WC जीतने वाले 8 खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका, नहीं खेल सकेंगे IPL

स्पिनर्स को यहां अच्छी  मदद मिल सकती है । सीरीज के पहले वनडे में  भारतीय स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी   की थी। चहल और  सुंदर की स्पिन जोड़ी ने कुल  7 विकेट निकाले थे ।  इस स्टेडियम में पहली पारी में  औसत स्कोर 239 रन है जबकि दूसरी पारी में 210 रन है । मैदान बड़ा होने के कारण दोनों टीमों के पावर हिटर को जरूर गेंद को बाउंड्री  के पार पहुंचाने में मशक्कत करनी पड़ सकती है ।दिन -रात मैच होने की वजह से  दूसरी पारी में  ओस का प्रभाव भी हो  सकता है।

Share this story