Samachar Nama
×

IND VS WI दूसरे वनडे से पहले Shikhar Dhawan और Shreyas Iyer की कोरोना रिपोर्ट आई सामने 

Shikhar Dhawan Shreyas Iyer--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज के खिलाफ  होने वाले दूसरे  वनडे मैच से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी ख़बर आई है । दरअसल   ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन व मध्यक्रम के बल्लेबाज  श्रेयस अय्यर का  कोविड  19 टेस्ट   निगेटिव आया है ।

U19 WC जीतने वाले 8 खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका, नहीं खेल सकेंगे IPL
 


Shreyas Iyer t20

  कोरोना रिपोर्ट निगेटिव   आने के बाद  इन   खिलाड़ियों को      ट्रेनिंग में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है।सूत्रों की माने तो   रितुराज गायकवाड़  अभी भी   आइसोलेशन में है जबकि धवन और श्रेयस अय्यर निगेटिव हो गए हैं और ट्रेनिंग कर सकते हैं । धवन और    अय्यर   भारतीय  टीम के साथ मंगलवार को शाम की ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया और  टाइट ट्रेनिंग की ।

IND vs WI पिछले 9 साल से बतौर ओपनर Rohit Sharma का जलवा है जारी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

IPL 2022, Shreyas Iyer पर लगेगी बड़ी बोली! RCB समेत ये 3 टीमें बनाना चाहती हैं कप्तान

 बता दें कि भारतीय टीम के चार खिलाड़ी शिखर धवन,  रितुराज  गायकवाड़ , श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी पहले वनडे मैच से ठीक पहले  कोविड पॉजिटिव  हो गए थे। इसकी वजह  से ये खिलाड़ी पहले वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बता दें कि इन खिलाड़ियों के पॉजिटिव होने के बाद मयंक अग्रवाल ,  ईशान किशन और शाहरुख खान को भारतीय  टीम के साथ जोड़ गया था ।

इस खिलाड़ी की कप्तानी में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे Virat Kohli, सामने आई जानकारी

पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ  ईशान किशन  ने ओपनिंग की थी । टीम इंडिया को पहले वनडे मैच में 6 विकेट से जीत मिली थी और उसने  सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। वहीं   अब दूसरे वनडे मैच से पहले केएल राहुल की वापसी भी हो गई है ।   राहुल निजी कारणों  के चलते पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं बन सके  थे। पर अब दूसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में  केएल राहुल को  शामिल किया जा सकता है।

Share this story