Samachar Nama
×

U19 WC जीतने वाले 8 खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका, नहीं खेल सकेंगे IPL
 

India win U19 World Cup, वीवीएस लक्ष्मण ने रिकॉर्ड 5 वां खिताब हासिल करने के लिए कोविड के प्रकोप के बाद यश ढुल एंड कंपनी के लचीलेपन की सराहना की

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  भारत की अंडर -19 टीम ने इंग्लैंड को खिताबी मैच में  मात देकर  अंडर -19 विश्व कप  खिताब जीता  था। यश ढुल की कप्तानी  में भारत ने रिकॉर्ड  5 वीं बार विश्व कप  के खिताब  पर कब्जा किया। आईपीएल  2022 का मेगा  ऑक्शन  12 और 13 फरवरी को बैंगलुरु  में होना है ।इसके लिए 15 देश के कुल 590  खिलाड़ियों को ऑक्शन लिस्ट में जगह मिली है, लेकिन अंडर  -19 विश्व कप जीतने वाले 8 खिलाड़ी विशेष नियम के कारण आईपीएल के मौजूदा सीजन से दूर रहेंगे।

IND vs WI पिछले 9 साल से बतौर ओपनर Rohit Sharma का जलवा है जारी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
 


बता दें कि आईपीएल  खेलने के लिए खिलाड़ियों को कम से कम  एक प्रथम श्रेणी मैच या एक लिस्ट -ए मैच खेलना अनिवार्य है ।अगर वे ऐसा नहीं कर सके हैं तो उनकी उम्र  ऑक्शन की तारीख से पहले 19 साल होनी चाहिए, लेकिन 8 खिलाड़ी  इन दोनों नियमों को पूरा नहीं करते हैं ।

इस खिलाड़ी की कप्तानी में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे Virat Kohli, सामने आई जानकारी

यही वजह  है कि  उपकप्तान शेख रशीद  सहित  8 खिलाड़ी ऑक्शन से बाहर  हैं। अब बीसीसीआई विशेष नियम के तहत उन्हें शामिल कर सकता है, इसकी मांग भी का जा  रही है।  शेख रशीद के अलावा    दिनेश बाना,   रवि कुमार,  निशांत सिंधु , सिद्धार्थ यादव , अंगकृष रघुवंशी   मानव पारेख  और गर्व सांगवान भी इसमें शामिल हैं। बता दें कि अंडर 19 विश्व कप  फाइनल मैच में    इंग्लैंड के खिलाफ    रशीद ने  शानदार अर्धशतक  लगाया था।बाएं हाथ  के तेज गेंदबाज रवि कुमार  ने 4 विकेट झटके थे ।निशांत  सिंधु ने नाबाद अर्धशतक जड़ा था।

IPL 2022 Mega Auction में इस स्टार खिलाड़ी को खरीदने के लिए जोर लगा देगी MI , आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

बाना ने भी टूर्नामेंट में आक्रामक पारी खेली थी,  अंगकृष ने भी शतक जड़ा था, कोरोना के कारण  पिछले 2 साल से घरेलू  क्रिकेट बुरी तरह प्रभावित रहा है।   रणजी ट्रॉफी  के मुकाबले 17 फरवरी से शुरु हो रही है,  ऐसे में अगर इन खिलाड़ियों को उनकी  स्टेट की टीम में जगह भी मिल जाती है तो भी वे आईपीएल ऑक्शन के लिए पात्र नहीं होंगे क्योंकि  नीलामी उससे पहले 12 और 13 फरवरी को होनी है।

IND vs Eng U19 World Cup Final, भारत ने पांचवीं बार जीता अंडर-19 विश्वकप का खिताब, फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

Share this story