IND v WI Virat Kohli मैदान पर उतरते ही बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम, दिग्गजों के खास क्लब में होंगे शामिल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 9 फरवरी को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। विराट कोहली के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हो जाएगी , वह सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के ऐतिहासिक क्लब में शामिल हो जाएंगे।
IND VS WI दूसरे वनडे से पहले Shikhar Dhawan और Shreyas Iyer की कोरोना रिपोर्ट आई सामने

बता दें कि विराट कोहली ने अब तक 99 वनडे मैच भारतीय सरजमीं पर खेले हैं। सीरीज के दूसरे वनडे में उतरने के साथ ही वह देश में 100 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले 5 वें भारतीय बन जाएंगे । ओवरऑल वह 36 वें क्रिकेटर होंगे जिसने अपने घर में 100 या इससे अधिक वनडे मैच खेले हैं।
U19 WC जीतने वाले 8 खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका, नहीं खेल सकेंगे IPL

बता दें कि भारत की ओर से सचिन ने देश में कुल 164 मैच खेले हैं, जबकि धोनी ने 127 वहीं पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम 113 वनडे मैच दर्ज हैं । पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम 108 मैच दर्ज हैं। बता दें कि 99 वनडे मैचों में कोहली ने कुल 5002 रन बनाए हैं,
IND vs WI पिछले 9 साल से बतौर ओपनर Rohit Sharma का जलवा है जारी, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

विराट कोहली विंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में महज 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि विराट ने इस दौरान भारतीय सरजमीं पर अपने 5000 वनडे रन जरूर पूरे किए।उन्होंने सबसे कम पारियों में इस मुकाम को हासिल किया । विराट ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया जिन्होंने 5 हजार वनडे रन 112 पारियों में बनाए थे। विराट कोहली ने पिछले दो साल से कोई अंतर्राष्ट्रीय शतक नहीं लगाया है, उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।


