Samachar Nama
×

IND vs WI, 2nd ODI  केएल राहुल बनेंगे टीम का हिस्सा, जानिए किस नंबर पर  करेंगे बल्लेबाजी 
 

IND VS WI में वापस आये कप्तान Rohit Sharma के आते ही बढ़ी KL Rahul की परेशानी, Rohit करना चाहते हैं ये बड़ा बदलाव

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और वेस्टइंडीज  के बीच दूसरा वनडे मैच बुधवार को 9  फरवरी को खेला जाएगा। बता दें कि  दूसरे वनडे मैच से पहले चर्चा है कि  भारत  किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी। पहले वनडे मैच के तहत भारत ने  6 विकेट से जीत दर्ज की थी,  ऐसे में दूसरे वनडे मैच के तहत टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की जाएगी।

IND vs WI, 2nd ODI क्या दूसरे वनडे में बारिश बनेगी बाधा, जानिए पिच और मौसम का हाल
 


IND vs WI, युवराज से लेकर सहवाग तक, सभी ने 1000वें वनडे में मिली जीत के लिए Team India को दी बधाई

पहले मैच के तहत रोहित  शर्मा के साथ  ईशान किशन ने ओपनिंग बल्लेबाजी की थी।ईशान किशन ने 36 गेंदों  में  28  रन बनाए थे। पर केएल राहुल की वापसी के बाद     यह देखना   दिलचस्प रहने वाला है कि रोहित  शर्मा के साथ पारी का आगाज कौन करता है। केएल राहुल अपनी बहन की शादी के चलते पहले वनडे मैच में नहीं खेले थे।माना जा  रहा है कि रोहित के साथ   अगर केएल राहुल ओपनिंग करते हैं तो   ईशान किशन को बाहर होना पड़  सकता है।

IND v WI Virat Kohli मैदान पर उतरते ही बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम, दिग्गजों के खास क्लब में होंगे शामिल

लखनउ सुपर जायंटस के कप्तान KL Rahul ने IPL 2022 Mega Auction से पहले इस दिग्गज अफ्रीकी गेंदबाज की तारीफों के बांधे पुल

अगर कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल को मध्यक्रम में खिलाते हैं तो पहले वनडे मैच में  32 गेंद में नाबाद 26 रन बनाने वाले दीपक  हुड्डा को बाहर होना पड़ सकता है। टीम प्रबंधन विराट कोहली, ऋषभ पंत और सू्र्यकुमार यादव के बैटिंग क्रम में बदलाव करना  नहीं चाहेगा।  वैसे तो पहले वनडे मैच के तहत भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया।

IND VS WI दूसरे वनडे से पहले Shikhar Dhawan और Shreyas Iyer की कोरोना रिपोर्ट आई सामने 

India Playing XI 2nd ODI, दूसरे वनडे के लिए मैदान पर पसीना बहाते दिखे KL Rahul, मयंक अग्रवाल और नवदीप सैनी ने भी किया अभ्यास

और ऐसे में वह अब अपनी लय को कायम  रखते हुए मैदान पर उतरेगी।टीम इंडिया की निगाहें वनडे सीरीज  अपने नाम करने पर रहने वाली हैं। दूसरी  ओर वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो की स्थिति वह हर हाल में वापसी करना चाहेगी।

KL Rahul Rohit Sharma

Share this story