Samachar Nama
×

IND VS SA Shreyas Iyer बड़ी उपलब्धि करेंगे अपने नाम, रोहित को छोड़ सकते हैं पीछे
 

Shreyas Iyer 1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। 9 जून से शुरु होने वाली टी 20 सीरीज से कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया  है।इन खिलाड़ियों में   रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है।    रोहित  शर्मा की जगह केएल राहुल कप्तानी  करते हुए नजर आएंगे।

ENG VS NZ इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए किया  अपनी टीम का ऐलान, जानिए किन्हें मिला मौका

Shreyas Iyer 111111111111.GIFShreyas Iyer 111111111111.GIF

 विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर  आ सकते हैं। टी  20 सीरीज के दौरान  श्रेयस अय्यर के पास एक उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। वह  हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं। श्रेयस अय्यर के पास टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिेकट में  एक हजार रनों का आंकड़ा पार करने का मौका होगा।

PAK VS WI Babar Azam रच सकते हैं नया इतिहास, तोड़ेंगे Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड

Shreyas Iyer 111111111111.GIF

श्रेयस अय्यर  पुरुष टी 20 क्रिकेट में एक हजार रन पूरे करने वाले    8 वें बल्लेबाज बनने से 191 रन दूर हैं।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैच होने  हैं और ऐसे में   श्रेयस अय्यर के पास  यह उपलब्धि हासिल करने का मौका रहने वाला है।  श्रेयस अय्यर अगर  यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहते हैं तो वह भारतीय बल्लेबाजों की एक विशिष्ट सूची में शामिल होंगे, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल, शिखर धवन, एमएस धोनी, सुरेश रैना और युवराज सिंह का नाम शामिल हैं।

PAK VS WI पाकिस्तान पहुंची वेस्टंडीज,  ऐसे हुआ कैरेबियाई टीम का स्वागत, देखें VIDEO

Shreyas Iyer 111111111111.GIF

 श्रेयस अय्यर के पास यह भी मौका होगा कि वह  टी 20 क्रिकेट में एक हजार  रन सबसे तेज बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं। विराट कोहली 29, केएल राहुल ने 32 और  रोहित  शर्मा ने  47 मैचों में  यह उपलब्धि अपने नाम की थी। श्रेयस अय्यर 36 मैचों में   809 रन बना चुके हैं।उनके पास  रोहित को पछाड़ने का  ही मौका है।

Shreyas Iyer 111111111111.GIF

Share this story