Samachar Nama
×

PAK VS WI Babar Azam रच सकते हैं नया इतिहास, तोड़ेंगे Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड

Babar Virat-1-1-1-11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान की टीम  8 जून से  वेस्टइंडीज के खिलाफ   वनडे सीरीज खेलने वाली है।इस वनडे सीरीज के तहत   पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इतिहास रच सकते हैं । साथ ही वह   विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर सकते हैं। वनडे सीरीज में बतौर कप्तान  बाबर आजम के पास  बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।  

PAK VS WI पाकिस्तान पहुंची वेस्टंडीज,  ऐसे हुआ कैरेबियाई टीम का स्वागत, देखें VIDEO
 


10 साल तक Babar Azam ने किया शादी का झांसा देकर रेप, लगाए महिला ने ये गंभीर आरोप

बाबर  आजम अगर तीन   वनडे मैचों में 98 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह बड़ी  उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे ।  बाबर आजम  बतौर  कप्तान वनडे में सबसे तेज  एक हजार  रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।  बाबर आजम विराट कोहली का  रिकॉर्ड   तोड़ देंगे।

Ranji Trophy 2022 नॉकआउट मुकाबलों का शेड्यूल और टीमों की जानकारी, जानिए कहां देख सकते हैं Live

10 साल तक Babar Azam ने किया शादी का झांसा देकर रेप, लगाए महिला ने ये गंभीर आरोप

विराट कोहली ने बतौर कप्तान वनडे में सबसे  तेज एक हजार रन बनाए थे। विराट कोहली ने  17पारियों में यह कारनामा  किया था। बाबर  आजम  ने     12 पारियों में  902 रन बनाए हैं, ऐसे में उनके पास ् तीन पारियों  रहने  वाली हैं।   इसलिए माना जा सकता है कि बाबर आजम  इस सीरीज में आसानी   यह बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।

Ajinkya Rahane ने T20I डेब्यू में किया था धमाका, अब तक अटूट है उनका ये रिकॉर्ड

ICC ODI Team of the Year 2022, Babar Azam बने साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम के कप्तान, कोई भारतीय शामिल नहीं- यहां देखें पूरी लिस्ट

वैसे  भी  वनडे सीरीज में बाबर आजम के  प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने  वाली  हैं। बाबर आजम हाल ही के वक्त में एक बेहतरीन बल्लेबाज बनकर उभरे हैं।   पाकिस्तान की जीत के लिए वनडे सीरीज में बाबर आजम का चलना भी जरूर हो जाता है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली इस वनडे सीरीज को रिशिड्यूल किया गया है । वनडे सीरीज का पहला  9 जून को मुल्तान क्रिकेट  स्टेडियम में होगा । दूसरा वनडे मैच  10 जून और  तीसरा वनडे मैच  13 जून को मु्ल्तान में ही खेला जाएगा।

babar azam

Share this story