Samachar Nama
×

PAK VS WI पाकिस्तान पहुंची वेस्टंडीज,  ऐसे हुआ कैरेबियाई टीम का स्वागत, देखें VIDEO

--1-11111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  वेस्टइंडीज की  टीम पाकिस्तान के दौरे पर पहुंच गई है। वनडे सीरीज के लिए   कैरेबियाई टीम  मुल्तान पहुंची है। पाकिस्तान पहुंचने पर वेस्टइंडीज का   जोरदार स्वागत हुआ । टीम  होटल में खिलाड़ियों को फूलों के गुलदस्ते  भेंट  किए गए।  आपको बात दें कि  वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच   8 जून से  वनडे सीरीज शुरु होने वाली है ।उससे पहले पाकिस्तान पहुंची कैरेबियाई टीम के पास    ट्रेनिंग का बस एक दिन का समय है ।

Ranji Trophy 2022 नॉकआउट मुकाबलों का शेड्यूल और टीमों की जानकारी, जानिए कहां देख सकते हैं Live

ख़बर है कि  7 जून को वेस्टइंडीज  की टीम अभ्यास करेगी और पहले वनडे के तैयारियों में जुटेगी । इस दौरान वह  पाकिस्तान की ताकत और कमजोरी  का आकलन करते हुए अपनी रणनीतियों  को   अंतिम रूप देगी। बता दें कि  वेस्टइंडीज की टीम   शानदार फॉर्म में चल रही है।

Ajinkya Rahane ने T20I डेब्यू में किया था धमाका, अब तक अटूट है उनका ये रिकॉर्ड

उसने हाल ही में     नीदरलैंड को   मात देने का काम किया । दूसरी ओर   पाकिस्तान ने इस साल  की शुरुआत में खेली घरेलू  वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को  2-1 से हराया  था ।पिछले कई दिनों से ही वेस्टइंडीज  से भिड़ंने की ट्रेनिंग  कर रही है । कुल मिलाकर दोनों टीमों के  पास अच्छा अनुभव है ।

Ms Dhoni  ने चेन्नई की इस कंपनी में किया निवेश, कैप्टन कूल ब्रांड एंबेसडर भी बनेंगे   

ऐसे में   रोमांचक और जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है।वैसे भी वनडे विश्व कप     अगले साल भारत में होना है और    वेस्टइंडीज की टीम एशियाई पिचों को  समझना चाहेगी। माना जा रहा है कि पाकिस्तान के लिए वेस्टइंडीज का यह दौरा काफी अहम हो सकता है। निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम क्या कुछ कमाल करती है यह तो देखने वाली बात रहती है।

 

Share this story