Samachar Nama
×

ENG VS NZ इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए किया  अपनी टीम का ऐलान, जानिए किन्हें मिला मौका

ENG VS NZ 2022111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।  टेस्ट सीराज का पहला मैच लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला गया, इस मुकाबले के तहत इंग्लैंड की टीम ने जीत दर्ज की ।जीत के साथ ही बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है।

PAK VS WI Babar Azam रच सकते हैं नया इतिहास, तोड़ेंगे Virat Kohli का बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच  दूसरा टेस्ट मैच  10 जून से  खेला जाएगा।  यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड की निगाहें दूसरा टेस्ट मैच  जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली है।इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच के  लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

PAK VS WI पाकिस्तान पहुंची वेस्टंडीज,  ऐसे हुआ कैरेबियाई टीम का स्वागत, देखें VIDEO

रिपोर्ट की माने तो  इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है ,जिसमें लीच को खेल के लिए  टीम में आधिकारिक तौर पर जोड़ा गया है । रिपोर्ट में साथ ही कहा  गया कि  प्रोटोकॉल  के अनुरुप , बाएं हाथ के स्पिनर वापसी करने  से पहले कम से कम सात दिनों की अवधि के लिए आराम करेंगे।

Ranji Trophy 2022 नॉकआउट मुकाबलों का शेड्यूल और टीमों की जानकारी, जानिए कहां देख सकते हैं Live

इसका मतलब यही है कि   लीच यह तय कर  सकते हैं  कि वह दूसरे टेस्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं या खुद को ठीक होने के लिए  समय  देना चाहते हैं। लॉर्ड्स टेस्ट  के बीच    क्रेग ओवरटन  और हैरी ब्रुक    टी 20 ब्लास्ट खेलने के लिए गए थे उन्हें भी 14 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। इंग्लैंड की टीम    पिछले कुछ मैचों में लगातार हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी है। इंग्लिश टीम   नए कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में लय में लौटी है।

mark wood wi vs eng --11

इंग्लैंड की टीम : बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, जैक लीच, एलेक्स लीज, क्रेग ओवरटन, मैट पार्किंसन, मैथ्यू पॉट्स, ओली पोप, जो रूट।

Share this story