Samachar Nama
×

IND vs NZ इस खिलाड़ी का चयन टीम इंडिया में ना होने से खफा हुए Aakash Chopra , दिया बड़ा बयान 

 Aakash Chopra

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, लेकिन पृथ्वी शॉ को मौका नहीं दिए जाने से आकाश चोपडा नाराज है।पृथ्वी शॉ को मौका ना दिए जाने से आकाश चोपड़ा नाखुश हैं । हाल ही में उन्होंने बड़ा बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने पृथ्वी शॉ का समर्थन किया है।

IND VS NZ पहले मैच के बाद अब दूसरा टी 20 पर भी मंडराया बारिश का साया, जानिए मौसम रिपोर्ट 
 


‘वो एक ग्रैंडमास्टर हैं…’ Aakash Chopra ने चहल को बताया टी20 फॉर्मेट में दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि , जितना ज्यादा न्यूजीलैंड के खिलाफ  भारतीय टीम के टी 20 स्क्वॉवड को देखेंगे उतना ज्यादा आपको आश्चर्य होगा कि आखिर पृथ्वी शॉ इसका हिस्सा क्यों नहीं हैं ।आप पावरप्ले में खेलने का स्टाइल और तरीका बदलना चाहते हैं। यह मौका था कि आप ऐसे प्लेयर को शामिल करें जो नैचुरली डिस्ट्रक्टिव हो।

IPL 2023 में कैमरून ग्रीन खेलेंगे या नहीं, कंगारू कप्तान Pat Cummins ने दिया ये बयान

Aakash Chopra test   661

बता दें कि पृथ्वी शॉ ने हाल ही के समय में घरेलू क्रिकेट के तहत शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियों में हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया।आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ  टी 20 क्रिकेट में तेज रफ्तार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं । वह ऐसे खिलाड़ी हैं कि कभी मैच पलटने का दम रखते हैं ।

Rohit sharma से टी 20 कप्तानी छिनना तय, इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान, BCCI जल्द करने वाला है बड़ा ऐलान

Prithvi Shaw ने की सीनियर भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई, अभ्यास मैच में दिखाया जलवा

पृथ्वी शॉ की तुलना सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े बल्लेबाजी से की थी। दिग्गज का कहना है कि  पृथ्वी शॉ  की बल्लेबाजी में सहवाग और सचिन की बल्लेबाजी का मिश्रण है। आपको बात दें कि  पृथ्वी शॉ  ने अब तक  5 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 139 रन बनाए हैं। इस  दौरान एक शतक जड़ा है। वहीं  6 वनडे मैचों में  उन्होंने 189 रन बनाए हैं । एक टी 20 मैच उन्होंने खेला था , लेकिन  वह उसमें  खाता नहीं खोल सके थे।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया, T20 WC का टिकट लेने के लिए Prithvi Shaw को क्या करना होगा

Share this story