Samachar Nama
×

IPL 2023 में कैमरून ग्रीन खेलेंगे या नहीं, कंगारू कप्तान Pat Cummins ने दिया ये बयान

cameron green111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कंगारू कप्तान पैट कमिंस का कहना है कि वह स्टार खिलाड़ी कैमरून ग्रीन को राष्ट्रीय टीम में खेलने में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए, लेकिन वह इस युवा ऑलराउंडर को आईपीएल खेलने नहीं रोकोंगे।  हाल ही के समय कैमरून ग्रीन ने प्रभावी प्रदर्शन किया है । डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया  के लिए  पारी की बेहतरीन शुरुआत भी की है ।

Rohit sharma से टी 20 कप्तानी छिनना तय, इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान, BCCI जल्द करने वाला है बड़ा ऐलान
 

विराट, रोहित या केन  को नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना रहा मुश्किल, Pat Cummins ने बताया नाम

भारत दौरे पर ही उन्होने दो अर्धशतक जड़े थे। इस दौरान उन्होंने 214.54 के स्ट्राइक रेट और  39.44 के औसत के  साथ रन बनाए थे।  कैमरून ग्रीन आईपीएल 2023 ऑक्शन में बड़ी रकम बटोर सकते हैं। आईपीएल ऑक्शन 23 दिसंबर को होने वाला है।उससे पहले  पैट कमिंस ने बयान दिया है। पैट कमिंस ने कहा , हां वह आईपीएल ऑक्शन में शामिल हो सकता है ।हम इंतजार करेंगे और देखेंगे ।मुझे लगता है कि ऑक्शन में अभी थोड़ा समय है।

AUS VS ENG सीरीज में भी है IPL 2023 के ऑक्शन की चर्चा, Jos Buttler का Video हुआ वायरल
 

IPL 2020 में सुरक्षा को लेकर कंगारू तेज गेंदबाज Pat Cummins ने कही ये बड़ी बात

साथ ही कहा  कि एक कप्तान  के रूप में  स्वार्थी होकर देखें, तो मुझे अच्छा लगेगा कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी सारी ऊर्जा बचाए। आगे पैट कमिंस ने  कहा कि, लेकिन आप किसी को इस  तरह के अवसर को नकारने के लिए कैसे कह सकते हैं?

पाकिस्तान में जाकर साथी खिलाड़ियों के साथ Virat Kohli ने की शॉपिंग, जमकर वायरल हो रहा VIDEO
 

IPL 2020 में सुरक्षा को लेकर कंगारू तेज गेंदबाज Pat Cummins ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि  पैट कमिंस खुद  इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वह आईपीएल 2023 का हिस्सा नहीं होंगे । पैट कमिंस   ने वर्कलोड होने की वजह से आईपीएल में  हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। हालांकि  आईपीएल के कई सीजन में पैट  कमिंस अपना जलवा दिखा चुके हैं। पैट कमिंस  पिछलेसीजन के तहत  कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए  खेलते हुए नजर आए थे।
IPL 2020 में सुरक्षा को लेकर कंगारू तेज गेंदबाज Pat Cummins ने कही ये बड़ी बात

Share this story