Rohit sharma से टी 20 कप्तानी छिनना तय, इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान, BCCI जल्द करने वाला है बड़ा ऐलान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में भारत की हार के बाद से ही रोहित शर्मा की कप्तानी पर खतरा आ गया है।दरअसल ख़बर है कि रोहित शर्मा से टी 20 कप्तानी छीनी जा सकती है , वहीं हार्दिक पांड्या को क्रिकेट के छोटे प्रारूप के तहत कमान देनी की बात सामने आई है ।न्यूजीलैंड दौरे से जब रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, वहीं टी 20सीरीज के तहत हार्दिकपांड्या को ही कप्तानी सौंपी गई है।
AUS VS ENG सीरीज में भी है IPL 2023 के ऑक्शन की चर्चा, Jos Buttler का Video हुआ वायरल

रिपोर्ट में सामने आया है कि जल्द इस बात का ऐलान बीसीसीआई द्वारा कर दिया जाएगा कि हार्दिक पांड्या टी 20 के कप्तान होंगे ।वहीं वनडे और टेस्ट के कप्तान रोहित शर्मा बने रहेंगे।बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने कहा , देखिए इसको लेकर सब एकमत है कि अब समय आ गया है बदलाव का ।
पाकिस्तान में जाकर साथी खिलाड़ियों के साथ Virat Kohli ने की शॉपिंग, जमकर वायरल हो रहा VIDEO

सबसे पहले हम सभी को लगता है कि रोहित शर्मा में अभी काफी कुछ बचा है, लेकिन इसके साथ ही यह बात भी है कि उनके कंधों पर कुछ ज्यादा ही जिम्मेदारी है और यह बात ध्यान रखने वाली है कि वह समय के साथ और यंग नहीं हो रहे हैं।
Rohit Sharma को क्यों छोड़ देनी चाहिए भारत की टी 20 कप्तानी, ये हैं तीन बड़े कारण

बीसीसीआई के सूत्रों ने साथ कहा कि , टी 20 विश्व कप 2024 के लिए हमें अभी से तैयारी करनी होगी।हार्दिक फिलहाल इस भूमिका के लिए सबसे फिट हैं अगली टी 20 सीरीज से पहले चयनकर्ता इसकी आधिकारिक घोषणा कर देंगे ।फिलहाल इस बारे में रोहित शर्मा को आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जल्द कोच और कप्तान की मीटिंग बुलाकर सबकुछ साफ कर दिया जाएगा।भारतीय क्रिकेट में अलग- अलग कप्तान का यह प्रयोग कैसा रहेगा , यह तो वक्त ही तय करेगा।


