Samachar Nama
×

IND VS NZ पहले मैच के बाद अब दूसरा टी 20 पर भी मंडराया बारिश का साया, जानिए मौसम रिपोर्ट 
 

Capture111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 मैच 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाना था, लेकिन बारिश के चलते यह मुकाबला बिना गेंद फेंके ही रद्द हो गया । बुरी ख़बर अब यह आ रही है कि पहला टी 20 मैच की तरह ही दूसरा टी 20 मैच पर भी बारिश का साया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई के बेवल में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।

IPL 2023 में कैमरून ग्रीन खेलेंगे या नहीं, कंगारू कप्तान Pat Cummins ने दिया ये बयान
 


ind vs nz00111

मैच से पहले ताजा मौसम रिपोर्ट की माने तो मैच के दिन बारिश की संभावना 84 प्रतिशत है । इस दौरान ही बादल छाए रहने की संभावनाएं  49  प्रतिशत है।ऐसे में दूसरे टी 20  के दिन भी दोनों टीमों के खिलाड़ियो के अधिकतर समय ड्रेसिंग रूम में  बिताना पड़ सकता है ।

Rohit sharma से टी 20 कप्तानी छिनना तय, इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान, BCCI जल्द करने वाला है बड़ा ऐलान

IND vs WA XI Practice Match Live Score: अर्शदीप-भुवी ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को ला दिया घुटनों पर, स्कोर- 52/4

माउंट माउंगानुई में शनिवार का वेदर भी काफी खराब है जिस वजह से खिलाड़ी मुश्किल ही प्रैक्टिस कर पाएंगे। दूसरा टी 20 मैच भी अगर बारिश की भेंट चढ़ता है तो फिर तीसरा और आखिरी टी20मैच में ही खेल होने की उम्मीद की जाएगी।

AUS VS ENG सीरीज में भी है IPL 2023 के ऑक्शन की चर्चा, Jos Buttler का Video हुआ वायरल

IND vs ENG--11-1-111--2-2222.JPG

टी 20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच  22 नवंबर को नेपियर में खेला जाना है और यहां का मौसम  अभी तक एक दम मैच के पक्ष में दिखाई दे रहा है । मौसम रिपोर्ट की माने तो मंगलवार को तीसरे टी 20 मैच के तहत नेपियर का मौसम एक दम साफ दिखाई दे रहा है ।ऐसे में मैच होने की  पूरी -पूरी संभावनाएं हैं।एकमात्र मैच के जरिए ही सीरीज का फैसला होने की उम्मीद है।

IND vs ENG--11-1-111--2-2222.JPG

Share this story