Samachar Nama
×

IND VS SA ये खिलाड़ी Team India के लिए बन गया सबसे बड़ा नासूर, अब तीसरे T20 से होगा बाहर 
 

IND vs SA: निर्णायक मैच में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, सीरीज में वापसी के लिए पंत लगा देंगे पूरा जोर

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी 20 मैच   विशाखाटपट्टनम में खेला जाएगा।   लगातार दो टी 20 मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया  पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है। टीम इंडिया के लिए सीरीज के पहले दो मैचों में  कुछ खिलाड़ियों  ने  खराब प्रदर्शन किया है और उनमें से एक नाम आवेश खान का भी है।

ENG VS NZ 2nd Test James Anderson ने बल्ले से मचाई खलबली, इस तरह गेंदबाज के उड़ाए होश- Video

टीम इंडिया के लिए आवेश खान   बोझ बन गए हैं और वह बड़े नासुर साबित हो रहे हैं।  बता दें कि  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टी 20 सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज  आवेश खान एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।  सीरीज के पहले मैच में  4 ओवर की गेंदबाजी में  बिना विकेट लिए  35 रन लुटाए थे।

IND vs SA विशाखापट्टनम में खेला जाएगा तीसरा टी 20, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

इसके बाद दूसरे टी 20  में  भी  आवेश  खान 3 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर एक भी विकेट  नहीं ले पाए। इस घटिया प्रदर्शन के कारण तीसरे टी 20 मैच की प्लेइंग इलेवन से आवेश  खान का पत्ता कटना तय नजर आ रहा है। माना  जा रहा है कि लगातार दो मैचों में घटिया प्रदर्शन के बाद आवेश खान की  टीम इंडिया में जगह नहीं बनती है ।

ENG vs NZ टेस्ट में James Anderson ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले तेज गेंदबाज

avesh khan team india 1133``11.GIF

आवेश खान की जगह तेज गेंदबाज    उमरान मलिक  टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के हकदार हैं, जो लगातार      150 Kmph  की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं ।अब शायद उमरान मलिक को देखने का समय  आ गया है ।उमरान मलिक ने सनराइजर्स हैदराबाद  के लिए  आईपीएल 2022  के 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे ।इस दौरान उन्होंने एक बार  चार और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया था।

avesh khan team india 1133``11.GIF

Share this story