Samachar Nama
×

ENG VS NZ 2nd Test James Anderson ने बल्ले से मचाई खलबली, इस तरह गेंदबाज के उड़ाए होश- Video
 

ENG VS NZ---111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में  इंग्लैंड  तेज गेंदबाज  जेम्स एंडरसन ने पहले     टेस्ट में 650 विकेट पूरे करके बड़ी उपलब्धि अपने नाम की ।वहीं इसके बाद  बल्लेबाजी में कमाल करते हुए कीवी गेंदबाजों के होश उड़ाने का काम किया। इंग्लैंड की पहली पारी   539 रनों पर खत्म हुई।

IND vs SA विशाखापट्टनम में खेला जाएगा तीसरा टी 20, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 
 

Ind vs Eng 2nd test: फील्डिंग में  यह खास बड़ा रिकॉर्ड बनाने के करीब  हैं James Andersonइंग्लैंड की ओर से ओली पोप  ने 145  और जो रूट ने 176 रन की पारी खेली ।   बेन फोक्स ने  56 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए  मैदान पर जब जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी करने आए तो उन्होने दो चौके लगाए। स्टेडियम में मैच देखने आए फैंस एंडरसन की बल्लेबाजी कौशल को देखकर हैरान रह गए।

ENG vs NZ टेस्ट में James Anderson ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले तेज गेंदबाज
 

James Anderson ने रचा इतिहास,  भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

 मैच में पूर्व कप्तान जो रूट ने अपनी पारी के दौरान एक रिवर्स शॉट  खेलकर छक्का जमाया था।ऐसे में उसी शॉट को देखकर  एंडरसन ने अपनी छोटी पारी के दौरान  रिवर्स शॉट खेला और चौका बटोर लिया। यह घटना   माइकल  ब्रेसवेल  की ओवर में घटित हुई ।

IND vs SA तीसरे टी 20 के लिए विशाखापट्टनम पहुंची टीम इंडिया, Video आया सामने 
 

James Anderson ने रचा इतिहास,  भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हासिल किया बड़ा कीर्तिमान

   दरअसल  स्पिनर ब्रेसवेल ने  जेम्स एंडरसन के खिलाफ  ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद रखी , जिसे भांपकर एंडरसन ने हिम्मत दिखाई   और रिवर्स शॉट खेलते हुए चौका  बटोर लिया ।एंडरसन ने जैसे ही शॉट खेला  दर्शक दीर्घा में मौजूद फैंस   ताली बजाने लग गए। जेम्स एंडरसन  के शॉट को देखकर  न्यूजीलैंड के  गेंदबाज टिम साऊदी और ब्रेसवेल आपस में बात करते हुए और मुस्कुराते हुए दिखाई दिए।  जेम्स एंडरसन की इस छोटी सी  पारी ने जमकर महफिल लूटी है।आपको बता दें कि  यह पहला मौका नहीं है जब जेम्स एंडरसन ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखया है , इससे पहले भी  एंडरसन  अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपा चुके हैं।

Share this story