Samachar Nama
×

IND vs SA विशाखापट्टनम में खेला जाएगा तीसरा टी 20, जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 
 

ind vs sa

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत  और  दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलावार   14 जून को तीसरा टी 20 मैच खेला जाएगा। विशाखापट्टनम के डॉ वाय एस राजशेखर  रेड्डी   एसीए वीडीसीए  क्रिकेट स्टेडियम में  तीसरा टी 20 मैच खेला जाएगा।  मुकाबला शाम       7 बजे से शुरु होगा।

ENG vs NZ टेस्ट में James Anderson ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले तेज गेंदबाज
 

बता दें कि  सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया पर  हार का  का खतरा मंडरा रहा है। तीसरे  टी 20 मैच से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं । डॉ वाय एस राजशेखर रेड्डी एसीए  वीडीसीए  क्रिकेट स्टेडियम की पिच से गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है ।

IND vs SA तीसरे टी 20 के लिए विशाखापट्टनम पहुंची टीम इंडिया, Video आया सामने 

यहां तेज   गेंदबाजों और    स्पिनरों  दोनों को फायदा मिल सकता है । इस स्थान पर    दो टी 20  अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं । दोनों लो स्कोरिंग  मैच ही रहे हैं । यही नहीं लक्ष्य  का पीछा करने वाली टीम ने ही  मैच  जीता।   साथ ही बता दें कि  विशाखापट्टनम का मौसम     फैंस को निराश करता है ।

IND vs SA तीसरे T20 मैच के लिए Team India की प्लेइंग XI हुई तय, ये खिलाड़ी होंगे बाहर

यहां गर्मी   और उमस तो  है लेकिन बारिश की संभावना भी बनी हुई है । दिन में विशाखापट्टनम का  तापमान 32 डिग्री  सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद है । शाम को घटकर 25 डिग्री तक जा सकता है ।वहीं उमस  63 प्रतिशत रहने की उम्मीद है । मैच के  दिन शाम में बारिश के  20 प्रतिशत  आसान हैं । हवा के तकरीबन  13 से 17 किमी   प्रति घंटे की रफ्तार से चलने  की उम्मीद है । फैंस दुआ करेंगे कि बारिश ना हो और भारतीय टीम    सीरीज  में वापसी करे।टीम इंडिया पर टी 20 सीरीज गंवाने का खतरा है।

Share this story