Samachar Nama
×

ENG vs NZ टेस्ट में James Anderson ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले तेज गेंदबाज
 

James Anderson

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के खतरनाक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक  और  बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर  ली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन ने  इतिहास रचने का काम किया।उन्होंने मुकाबले के चौथे दिन  न्यूजीलैंड के बल्लेबाज  टॉम लैथम  को    आउट करके टेस्ट क्रिकेट में   650 विकेटों के आंकड़ों को छुआ।  जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं।

IND vs SA तीसरे टी 20 के लिए विशाखापट्टनम पहुंची टीम इंडिया, Video आया सामने 
 

James Anderson

यही नहीं  सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एंडरसन  से  आगे दो ही गेंदबाज हैं । मुथैया मुरलीधरन   और शेन वॉर्न।   बता दें कि इंग्लैंड के खतरनाक तेज गेंदबाज   जेम्स एंडरसन 39 साल की उम्र में  खतरनाक  प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि एंडरसन आने वाले तीन -चार साल और खेल सकते हैं ।

IND vs SA तीसरे T20 मैच के लिए Team India की प्लेइंग XI हुई तय, ये खिलाड़ी होंगे बाहर
 

James Anderson Rohit Sharma --

 अगर  ऐसा होता है तो   वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में शेन वॉर्न को भी पछाड़ सकते हैं। टेस्ट   में मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट झटके हैं । इस लिस्ट में  145 टेस्ट मैचों में  708 विकेट के साथ शेन वॉर्न दूसरे पायदान पर हैं।इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच  ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर दूसरा  टेस्ट मैच खेला जा रहा है।  

IPL मीडिया राइट्स ई-ऑक्शन : प्रति मैच 100 करोड़ रुपये के पार पहुंचा आंकड़ा !
 

James Anderson became the first pacer in the world to bowl 35,000 balls, made this special record against Indi

 चौथे दिन  का खेल खत्म होने तक    न्यूजीलैंड की दूसरी पारी का स्कोर  7 विकेट पर 224 रन  रहा।  न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल  32 रन  और  मैट हैनरी   8 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड ने  238 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। न्यूजीलैंड  ने पहली पारी में   553 रन  बनाए थे, वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 539 रन बनाने में सफल रही। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पहली पारी के तहत  27  ओवर में   62 रन देकर  3 विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में एक विकेट ले चुके थे।

James Anderson

Share this story