Samachar Nama
×

Happy Birthday Yuvraj Singh: चैंपियन खिलाड़ी युवी को BCCI ने खास अंदाज में दी बधाई, शेयर किए ये आंकड़े 

Happy Birthday Yuvraj Singh--1113444

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह अपना  41वां जन्मदिन मना रहे हैं। युवराज सिंह चैंपियन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने भारत  को 2007 का टी 20 विश्व कप और 2011 का वनडे विश्व कप दिलाने का काम किया। युवराज सिंह के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने उनके रिकॉर्ड के आंकड़े शेयर करके विश किया है। बीसीसीआई ने युवराज सिंह के जन्मदिन पर उनके भारतीय क्रिकेट में योगदान को याद किया है।

IND vs BAN: जिस खिलाड़ी का करियर है खतरे में, उसे ही BCCI ने बनाया उपकप्तान
 

Happy Birthday Yuvraj Singh--1113444

युवराज सिंह का शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा।उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। युवराज सिंह ने 2007 की टी20विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है ।

IND vs BAN: पहले टेस्ट के लिए भारत का प्लेइंग XI तय, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान केएल राहुल   
 

Happy Birthday Yuvraj Singh--1113444

युवराज सिंह ने अपने पूरे करियर में40 टेस्ट मैचों में 33.9 की औसत से 1900 रन बनाए। वहीं 304 वनडे मैचों में 36.5 की औसत से  9924 रन उनके बल्ले से निकले । इसके अलावा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट केतहत 51 पारियों में 1177 रन  उन्होंने बनाए हैं।

47000 दर्शकों की मौजूदगी में भारतीय महिला टीम ने किया बड़ा कारनामा, विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका, देखें VIDEO
 

Happy Birthday Yuvraj Singh--1113444

युवराज सिंह ने आईपीएल में भी जलवा दिखाया।उन्होंने 132 आईपीएल मैचों में 2750 रन बनाए। युवराज सिंह ने गेंदबाजी में भी  कमाल किया। टेस्ट में 9, वनडे में 111,टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 28और आईपीएल में उनके नाम 36 विकेट दर्ज हैं।आईपीएल 2015 के ऑक्शन में युवराज सिंह  पर धनवर्षा हुई थी वह 16 करोड़ रुपए में खरीदे गए थे। युवराज सिंह का शानदार करियर तो रहा ही है, उन्हें पद्म श्री और अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
Happy Birthday Yuvraj Singh--1113444


 


 

Share this story