Samachar Nama
×

47000 दर्शकों की मौजूदगी में भारतीय महिला टीम ने किया बड़ा कारनामा, विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका, देखें VIDEO
 

IND W vs AUS W--111144411111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 11 दिसंबर 2022 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बड़ा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी चर्चा है ।दरअसल पूरे साल अजेय रहने वाली ऑस्ट्रेलिया को भारतीय महिला टीम ने मात देने का काम किया है।महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी 20 मैच को सुपर में जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में1-1 की बराबरी कर ली है।

FIFA WC में मिली हार के बाद Cristiano Ronaldo के समर्थन में उतरे Virat Kohli, सोशल मीडिया पर लिखी भावुक पोस्ट 
 

IND W vs AUS W-1-111111111111122.JPG

टीम इंडिया की इस दमदार जीत के गवाह 47000 फैंस बने, जो उस वक्त स्टेडियम में मौजूद थे। मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने महज एक विकेट पर 187 रन बना डाले। कंगारू टीम के लिए बेन मूनी ने 54 गेंद पर 82 रन बनाए, वहीं ताहिला  मैक्ग्रा ने 51 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए।

IND W vs AUS W: सुपर ओवर में भारत को मिली जीत,  महिला टीम ने चकनाचूर किया ऑस्ट्रेलिया का घमंड
IND W vs AUS W-1-111111111111122.JPG

इसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच को टाई कराया । मुकाबले में  भारत के लिए स्मृति मंधाना ने तूफानी बल्लेबाजी की ।उन्होंने 49 गेंदों में  9 चौके और 4 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली। शेफाली वर्मा ने  23 गेंदों  में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली।

BAN के खिलाफ सीरीज के लिए IND की नई Test  टीम घोषित, हुए ये चार बड़े बदलाव 
 

IND W vs AUS W-1-111111111111122.JPG

वहीं ऋचा घोष ने    13 गेंदों में 3 छक्के जड़कर नाबाद और विस्फोटक 26 रन की पारी खेल डाली।मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर में जाकर भारत को जीत मिली। इस धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया ने मैदान पर तिरंगा यात्रा निकाली । तिरंगा लहराते हुए भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर का लगाया। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है।
IND W vs AUS W-1-111111111111122.JPG

null


 

Share this story