Samachar Nama
×

BAN के खिलाफ सीरीज के लिए IND की नई Test  टीम घोषित, हुए ये चार बड़े बदलाव 

IND VS BAN TESt TEAM--1111222244443333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। 14 दिसंबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है। रोहित शर्मा चोट के चलते पहले मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा चोट से उबर नहीं पाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा समेत तीन खिलाड़ियों का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। सीरीज से पहले भारत की टेस्ट टीम में चार बड़े बदलाव किए गए हैं।

IND VS BAN:पहले टेस्ट से Rohit Sharma बाहर, इस खिलाड़ी को BCCI ने सौंपी कप्तानी
 

IND VS BAN TESt TEAM--1111222244443333

चयनकर्ताओं ने रविवार 11 दिसंबर को चोटिल रोहित शर्मा की जगह पर अभिमन्यू ईश्वरन के नाम की घोषणा की। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह टीम में नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को चुना गया है । वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज उनादकट को भी इस टीम में शामिल करने का फैसला लिया गया है।

Ishan Kishan के दोहरे शतक को देख उनकी गर्लफ्रेंड की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दिया ऐसा खास रिएक्शन 
 

IND VS BAN TESt TEAM--1111222244443333

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 14 से 18 दिसंबर तक चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं 22 से 26 दिसंबर तक दूसरा टेस्ट मैच ढाका के शेर-ए- बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।मौजूदा बांग्लादेश का दौरा भारत के लिए अच्छा नहीं रहा है।

Ishan Kishan ने जड़ा दोहरा शतक, क्रिकेट फैंस ने Rishabh Pant को कर दिया ट्रोल 
 

IND VS BAN TESt TEAM--1111222244443333

टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 1-2 से शर्मनाक हार मिली । भारतीय टीम वनडे में  मिली हार का बाद टेस्ट सीरीज में लेना चाहेगी। टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी,ऐसे में भारत और  बांग्लादेश के बीच रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद की जा सकती है।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल  में पहुंचने के लिए  भारत को जीत दर्ज करना होगी।
IND VS BAN TESt TEAM--1111222244443333


 


 

Share this story