Samachar Nama
×

Ishan Kishan ने जड़ा दोहरा शतक, क्रिकेट फैंस ने Rishabh Pant को कर दिया ट्रोल 

Pant-kishan--1---11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में ईशान किशन को खेलने का मौका मिला ।ईशान किशन ने इस मौके का फायदा उठाते हुए दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है ।ईशान किशन ने मुकाबले में पहले 85 गेंदों में शतक पूरा किया ।वहीं इसके बाद 126 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया। मुकाबले में ईशान किशन ने 131 गेंदों  में 210 रनों की पारी खेली।इस दौरान 24 चौके और 10 छक्के जड़े।

Ishan Kisan के दोहरे शतक का Virat Kohli ने खास अंदाज में मनाया जश्न, मैदान पर ही करने लगे भांगड़ा डांस-VIDEO 
 

IND vs BAN: झूमे नाचे और कूदे फिर बल्ला उठाकर लगाया मैदान में घूमे, दोहरा शतक जड़ने के बाद Ishan Kishan ने काटा बवाल, देखें जश्न का VIDEO

उनकी इस दमदार पारी के दम पर ही टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट पर 409 रन बना सकी। ईशान किशन ने अपनी दमदार पारी से ऋषभ पंत की मुश्किलें बढ़ा दी हैं । एक ओर ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे , वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को ट्रोल करने का काम शुरु कर दिया।

IND VS BAN 3rd ODI: ईशान और विराट ने किया तूफानी प्रदर्शन, भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 410 रनों पहाड़ सा लक्ष्य

ishan kishan IND vs SA  --11111111111111111

 टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को वाइट बॉल क्रिकेट में बहुत मौके दिए,लेकिन फिर  भी टी 20 समेत वनडे में ऋषभ पंत का बल्ला खामोश  रहा ।लोगों ने ऋषभ पंत को टीम से ड्रॉप करने की अपील भी की ।मगर फिर भी ऋषभ पंत को कई मौके दिए गए।

Ishan Kishan ने दोहरा शतक जड़कर सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, फैंस ने कहा -“ये तो हिटमैन का भी बाप निकला”

IND VS  ENG Rishabh Pant 1111111111

ऋषभ पंत ने इन मौके का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया। बता दें कि ईशान किशन की बल्लेबाजी देख फैंस ने ऋषभ पंत को वाइट बॉल क्रिकेट से पूरी तरह से  ड्रॉप करने की मांग उठा दी ।ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ने के साथ ही कई रिकॉर्ड  भी ध्वस्त कर दिए हैं ।माना तो यह भी जा रहा है कि ईशान किशन वन डे विश्व कप में भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

“भगवान का शुक्र है पनौती चला गया”,बाहर होने पर झूम उठे फैंस  Rishabh Pant के वनडे सीरीज से, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Share this story