Samachar Nama
×

IND VS BAN 3rd ODI: ईशान और विराट ने किया तूफानी प्रदर्शन, भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 410 रनों पहाड़ सा लक्ष्य
 

IND VS BAN 3rd ODI=-1-111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी वनडे मैच खेला जा रहा है । चटगांव में खेले जा रहे इस मैच के तहत टीम इंडिया  ने अपने बल्लेबाजों के दम पर बांग्लादेश के सामने 410 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा है। मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रन बनाने का काम  किया।ईशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रनों की पारी खेली।

Ishan Kishan ने दोहरा शतक जड़कर सोशल मीडिया पर लूटी महफिल, फैंस ने कहा -“ये तो हिटमैन का भी बाप निकला”
 

IND VS BAN 3rd ODI=-1-111111111

उन्होंने अपनी इस पारी में 24 चौके  और 10 छक्के जड़े । ईशान किशन ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया।वहीं इसके बाद विराट कोहली ने भी  अपना शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 91 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 113 रनों की पारी खेली। विराट कोहली  ने अपनी पारी में  11 चौके और दो  छक्के जड़े ।वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने 27 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली।

Virat Kohli ने जड़ा 72 वां अंतर्राष्ट्रीय शतक, महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
 

IND VS BAN 3rd ODI=-1-111111111

 अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में एक  चौके और  एक छक्के  की मदद से 20 रनों की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद  9 ओवर की गेंदबाजी में 89 रन खर्च किए और दो विकेट चटकाए।इबादत हुसैन ने 9 ओवर की गेंदबाजी में 80 रन लुटाए और दो विकेट लिए।

Ishan Kishan ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जड़ा पहला दोहरा शतक, विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
 

IND VS BAN 3rd ODI=-1-111111111

वहीं शाकिब अल हसन ने 10 ओवर में 68 रन देकर दो  विकेट लिए। वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने 66 और  मेहदी हसन मिराज ने 76 रन खर्च किए।दोनों ही खिलाड़ियों ने 1-1 विकेट लिए। टीम इंडिया ने मुकाबले में जैसा पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया है, उससे बांग्लादेश की हार तय लग रहा है। वैसे टीम इंडिया आखिरी वनडे जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेगी , क्योंकि वह सीरीज तो गंवा चुकी है।
 

IND VS BAN 3rd ODI=-1-111111111

Share this story