Samachar Nama
×

IND VS BAN:पहले टेस्ट से Rohit Sharma बाहर, इस खिलाड़ी को BCCI ने सौंपी कप्तानी
 

rohit0-011-1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है।दरअसल टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि रोहित चोट की वजह से पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे ।

Ishan Kishan के दोहरे शतक को देख उनकी गर्लफ्रेंड की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दिया ऐसा खास रिएक्शन 
 

Rohit Sharma rohit Sharma test-1-111333334444444.JPG

वहीं दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी वह तभी उपलब्ध हो पाएंगे ,जब वह पूरी तरह फिट हो जाते हैं। गौरतलब हो कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में फील्डिंग करते हुए रोहित शर्मा को हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी।इस चोट की वजह से ही रोहित  शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे।

Ishan Kishan ने जड़ा दोहरा शतक, क्रिकेट फैंस ने Rishabh Pant को कर दिया ट्रोल 
 

Rohit Sharma rohit Sharma test-1-111333334444444.JPG

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई ने भारतीय  टेस्ट टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी है। रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई ने अधिकारिक अपडेट देते हुए बताया रोहित पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।उनकी चोट पर मेडिकल टीम नजर बनाए हुए हैं।बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उनके खेलने पर फैसला फिटनेस को देखते हुए लिया जाएगा।

Ishan Kisan के दोहरे शतक का Virat Kohli ने खास अंदाज में मनाया जश्न, मैदान पर ही करने लगे भांगड़ा डांस-VIDEO 
 

Rohit Sharma rohit Sharma test-1-111333334444444.JPG

टेस्ट में उनकी जगह पर अभिमन्यू  ईश्वरन को टीम में शामिल किया है।वैसे बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम और भी बदलाव हुए हैं । चोटिल मोहम्मद शमी की जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है।वहीं नवदीप सैनी और सौरभ कुमार को भी  शामिल किया गया  है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम 14 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है।  बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया की निगाहें टेस्ट सीरीज जीतने पर रहने वाली हैं।
Rohit Sharma rohit Sharma test-1-111333334444444.JPG

Share this story