IND vs BAN: पहले टेस्ट के लिए भारत का प्लेइंग XI तय, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान केएल राहुल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है । नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हुए हैं, उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।14 दिसंबर से शुरु होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत का प्लेइंग इलेवन कैसा होगा, इसको लेकर चर्चा है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल और शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच में ओपन करेंगे।

दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल चुके हैं। पहले टेस्ट मैच में धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा खेलते हुए नजर आएंगे । बीसीसीआई ने उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी है । नंबर चार की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विराट कोहली के कंधों पर रहने वाली हैं।
विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ।हाल ही के समय में उन्होंने वनडे और टी 20 में शतक जड़े हैं ।वहीं वह टेस्ट प्रारूप के तहत भी सेंचुरी जड़ते नजर आ सकते हैं। टीम के लिए नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते हुए नजर आएंगे।वहीं नंबर 6 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी श्रेयस निभा सकते हैं।
IND W vs AUS W: सुपर ओवर में भारत को मिली जीत, महिला टीम ने चकनाचूर किया ऑस्ट्रेलिया का घमंड

वहीं नंबर 7 पर टीम इंडया के लिए अक्षर पटेल खेलेंगे, जो गेंदबाजी से भी टीम के लिए योगदान देंगे।स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी आर अश्विन के कंधों पर रहने वाली है। वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में टीम के लिए मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और नवदीप सैनी खेलेंगे।इन खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन मजबूत हो जाता है।भारतीय टीम की निगाहें पहले टेस्ट मैच में जीत के साथ आगे बढ़ने पर रहने वाली हैं।



