क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने वाली है।इस दौरे पर भारत के एक खिलाड़ी के करियर पर तलवार लटकी हुई है। दरअसल इस धाकड़ खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर है, लेकिन बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे पर इस खिलाड़ी को उपकप्तान की जिम्मेदारी देकर सबको चौंका दिया है । बता दें कि जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह हैं अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ।
IND vs BAN: पहले टेस्ट के लिए भारत का प्लेइंग XI तय, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान केएल राहुल

बीसीसीआई ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए चेतेश्वर पुजारा को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उपकप्तान बना दिया। चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर खतरे में चल रहा है क्योंकि उनका पिछले कुछ वक्त में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने जनवरी 2019 के बाद से भारत के लिए टेस्ट में एक भी शतक नहीं लगाया।
युवा खिलाड़ियों की वजह से चेतेश्वर पुजारा की जगह खतरे में है। माना तो यह जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा बल्ले से दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो टीम में उनकी जगह छिन सकती है । सूर्यकुमार यादव,केएस भरत , श्रेयस अय्यर जैसे धाकड़ खिलाड़ी पुजारा की जगह लेने के बड़े दावेदार हैं।

बता दें कि बांग्लादेश दौरे पर चोट के चलते नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच से बाहर हुए हैं। उनकी जगह केएल राहुल को पहले टेस्ट मैच के लिए कप्तानी दी गई है,जबकि उपकप्तान चेतेश्वर पुजारा बना गया है।रोहित की वापसी अगर दूसरे टेस्ट मैच के तहत हो जाती है तो फिर टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी पुजारा से लेकर केएल राहुल को सौंपी जा सकती है।भारत-बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।


