Samachar Nama
×

ENG vs WI वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, एंडरसन और ब्रॉड हुए बाहर 

AUS vs ENG 4th Test 1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है । इंग्लैंड ने  जो  16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है उसमें जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को  शामिल नहीं किया है। बता दें कि   एंडरसन और ब्रॉड दोनों  अनुभवी गेंदबाज हैं जिन्होंने मिलकर  इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 1177 विकेट लिए हैं।

IPL 2022 मेगा ऑक्शन से क्यों हटे Ben Stokes ,  ऑलराउंडर ने तोड़ी चुप्पी
 

Aus playing XI vs ENG, सिडनी में टेस्ट डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार मिशेल स्वेपसन, चौथे एशेज टेस्ट में रिकॉर्ड चौथा डेब्यू

इंग्लैंड की टीम  गुरुवार को वेस्टइंडीज  दौरे के लिए  रवाना होगी, जहां उसे 8 मार्च से एंटीगा में पहला टेस्ट मैच खेलना है। बता दें कि  इंग्लैंड की टीम को   ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज के तहत  हार का  सामना करना पड़ा था।    इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने   एशेज सीरीज में 4-0 से जीती थी।

Wriddhiman Saha के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हुए बंद, अब नहीं मिलेगा मौका 
 

aus vs eng melbourne ashes test

एशेज  सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड टीम की काफी  आलोचना हुई है , यही नहीं   करारी  हार के बाद  मैनेजमेंट में भी बदलाव हुआ है। पिछले सप्ताह ही हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड के इस्तीफे  देने के बाद पॉल कॉलिंगवुड को टीम का अंतरिम कोच  नियुक्त किया गया है।

AUS vs NZ ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा हुआ रद्द, जानिए आखिर क्या रही  वजह
 

Aus vs Eng Boxing Day Test एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम का फ्लॉप प्रदर्शन रहा था । बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए  थे।अब इंग्लैंड  की टीम पर   वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन का दबाव रहने वाला है।​​​​​​​ इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर  सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। बता दें कि  इंग्लैंड की टीम की कमान जो रूट के हाथों में ही रहने वाली है ,  इसके अलावा  कैरेबियाई टीम के लिए संतुलितटीम का चयन किया गया है।​​​​​​​ इंग्लैंड के लिए   वेस्टइंडीज का दौरा काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ही  टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।​​​​​​​
AUS vs ENG

इंग्लैंड मेंस टेस्ट टीम: जो रूट (कप्तान), जोनाथन बेयरस्टो, जैक क्रॉली, मैथ्यू फिशर, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, एलेक्स लीस, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। 


 

Share this story