Samachar Nama
×

Wriddhiman Saha के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हुए बंद, अब नहीं मिलेगा मौका 

saha test batting

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज  रिद्धिमान साहा ने  रणजी ट्रॉफी  टूर्नामेंट  से हटने  का फैसला लिया  है। माना जा  रहा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बता दिया है कि साहा के लिए  अब टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो गए हैं। 37  साल के साहा की भारतीय टीम में वापसी   की  संभावनाएं अब नहीं है।

AUS vs NZ ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा हुआ रद्द, जानिए आखिर क्या रही  वजह
 


saha test batting

बता दें कि   रिद्धिमान साहा का चयन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज  के लिए भी नहीं होगा।  बीसीसीआई   सूत्रों की माने तो     टीम प्रबंधन के  प्रभावशाली लोगों ने साहा को स्पष्ट रूप से  कह दिया है कि  वे आगे बढ़ना चाहते हैं और ऋषभ पंत के साथ कुछ  नए बैकअप   तैयार करना चाहते हैं।

IPL नीलामी से पहले इस स्टार ऑलराउंडर ने मचाया धमाल,  लगातार चौथे टी 20 मैच  जीता मैन ऑफ द मैच का खिताब

wriddhiman-shah

रिद्धिमान साहा  को समझाया गया था कि उन्हें श्रीलंका  टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा।  क्योंकि अब समय आ गया है और जब केएस भरत को सीनियर टीम के साथ अनुभव लेने का मौका मिले।केएस भरत एक युवा  विकेटकीपर हैं जिन्हें बैक विकेटकीपर के रूप में मौका मिल सकता है।

IND v WI Virat Kohli मैदान पर उतरते ही बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम, दिग्गजों के खास क्लब में होंगे शामिल

Pant की कोहनी पर लगी गेंद, उनकी जगह Saha विकेटकीपिंग के लिए आए

 बता दें कि ऋषभ पंत भारत के मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। बता दें कि रिद्धिमान साहा ने  भारत के लिए 40 टेस्ट मैच में तीन शतक की मदद से 1353 रन बनाए  हैं।वहीं इस दौरान साहा का औसत 30 से कम का  रहा है ।उन्होंने विकेट  के पीछे1 104 शिकार किए , जिसमें 92 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल हैं। बता दें कि रिद्धिमान साहा इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। वहीं इससे पहले     न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में साहा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।

saha test batting

Share this story