Samachar Nama
×

AUS vs NZ ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा हुआ रद्द, जानिए आखिर क्या रही  वजह

AUS vs NZ

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली थी, जहां  तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलती । लेकिन  अब  ख़बर है कि     ऑस्ट्रेलिया  का न्यूजीलैंड दौरा रद्द कर दिया  गया है । न्यूजीलैंड को  17 , 18 और   20 मार्च को नेपियर में कंगारू टीम की मजेबानी करनी थी।  

IPL नीलामी से पहले इस स्टार ऑलराउंडर ने मचाया धमाल,  लगातार चौथे टी 20 मैच  जीता मैन ऑफ द मैच का खिताब
 


AUS vs NZ --6.jpg

सीरीज  रद्द होने के पीछे की वजह  मेजबान न्यूजीलैंड के पास  खिलाड़ियों के आइसोलेशन के लिए जगह नहीं  थी और ऐसे में  न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आपसी सहमति से  सीरीज को रद्द कर दिया ।एनजेड   के मुख्य डेविड व्हाइट ने कहा  कि ऑस्ट्रेलिया  के दौरे को   रद्द करने के लिए  अलावा  उनके पास कोई  विकल्प नहीं था क्योंकि देश में एंट्री  करने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं।

IND vs WI, 2nd ODI  केएल राहुल बनेंगे टीम का हिस्सा, जानिए किस नंबर पर  करेंगे बल्लेबाजी 

AUS vs NZ --6.jpg

उन्होंने कहा  कि, जब हमने  इस  दौरे को तय किया था तब हमें उम्मीद थी कि   सीरीज के इस समय तक नियमों में बदलाव आ जाएगा। हालांकि ओमिक्रॉन  के कारण सब कुछ बदल  गया  और अब हमारे  लिए इस सीरीज का  आयोजन  करना मुश्किल है  यह दुर्भाग्यपूर्ण  है।

IND v WI Virat Kohli मैदान पर उतरते ही बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम, दिग्गजों के खास क्लब में होंगे शामिल

AUS vs NZ --6.jpg

बता दें कि इससे पहले  न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा   भी   अनिश्चितकाल के लिए  स्थगित कर दिया गया था । कीवी टीम को 24 जनवरी  से 9 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और एक मात्र टी 20 मैच खेलना  था। ऑस्ट्रेलिया ने   खुद  आधिकारिक रुप से यह  ऐलान कर दिया है कि   कंगारू टीम का  न्यूजीलैंड दौरा रद्द कर दिया गया है। वैसे  ऑस्ट्रेलिया की टीम घरेलू धरती पर  श्रीलंका की मेजबानी करने जा रही है।

AUS vs NZ --6.jpg


 

Share this story