क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले महीने न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली थी, जहां तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलती । लेकिन अब ख़बर है कि ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा रद्द कर दिया गया है । न्यूजीलैंड को 17 , 18 और 20 मार्च को नेपियर में कंगारू टीम की मजेबानी करनी थी।
IPL नीलामी से पहले इस स्टार ऑलराउंडर ने मचाया धमाल, लगातार चौथे टी 20 मैच जीता मैन ऑफ द मैच का खिताब

सीरीज रद्द होने के पीछे की वजह मेजबान न्यूजीलैंड के पास खिलाड़ियों के आइसोलेशन के लिए जगह नहीं थी और ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आपसी सहमति से सीरीज को रद्द कर दिया ।एनजेड के मुख्य डेविड व्हाइट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे को रद्द करने के लिए अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था क्योंकि देश में एंट्री करने के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं।
IND vs WI, 2nd ODI केएल राहुल बनेंगे टीम का हिस्सा, जानिए किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

उन्होंने कहा कि, जब हमने इस दौरे को तय किया था तब हमें उम्मीद थी कि सीरीज के इस समय तक नियमों में बदलाव आ जाएगा। हालांकि ओमिक्रॉन के कारण सब कुछ बदल गया और अब हमारे लिए इस सीरीज का आयोजन करना मुश्किल है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया दौरा भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था । कीवी टीम को 24 जनवरी से 9 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और एक मात्र टी 20 मैच खेलना था। ऑस्ट्रेलिया ने खुद आधिकारिक रुप से यह ऐलान कर दिया है कि कंगारू टीम का न्यूजीलैंड दौरा रद्द कर दिया गया है। वैसे ऑस्ट्रेलिया की टीम घरेलू धरती पर श्रीलंका की मेजबानी करने जा रही है।

The three-game series has been cancelled due to New Zealand's border controls and quarantine requirements.
We look forward to seeing the Trans-Tasman rivalry resume when we meet New Zealand in the #T20WorldCup opener later this year. pic.twitter.com/4ymaQxXHsq
— Cricket Australia (@CricketAus) February 8, 2022


