Samachar Nama
×

IPL 2022 मेगा ऑक्शन से क्यों हटे Ben Stokes ,  ऑलराउंडर ने तोड़ी चुप्पी

चोट के बाद  वापसी करते ही  Ben Stokes ने  मचाया तहलका,  गेंद और बल्ले से किया  शानदार प्रदर्शन

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 मेगा  ऑक्शन का आयोजन  12 और 13 फरवरी को  होने वाला है । मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, लेकिन  नीलामी से   इंग्लैंड के  ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपने नाम वापस ले लिया है । 

Wriddhiman Saha के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हुए बंद, अब नहीं मिलेगा मौका 
 

IPL 2021  के बाकी बचे मैचों में खेलेंगे या नहीं? Ben Stokes ने दिया ये जवाब

 बेन स्टोक्स के नीलामी से हटने से हर  कोई हैरान है क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल 2018 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़  रुपए में खरीदा था। इस बार    बेन स्टोक्स ने नीलामी के लिए   खुद को रजिस्टर नहीं कराया है। हालांकि  इस बार आईपीएल का हिस्सा ना बनने की पीछे की वजह भी  बताई है।
AUS vs NZ ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा हुआ रद्द, जानिए आखिर क्या रही  वजह
 

पांचवां मैच जीतने से टी20 विश्व कप की अच्छी तैयारी होगी : Stokes

बेन स्टोक्स    ने अपने कॉलम में लिखा, मेरी पहली प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट है।मैं अब जो रूट के साथ  काम करना चाहता हूं। रूट हमें  आगे ले जाने के लिए  हमारे सबसे  अच्छे खिलाड़ी हो  सकते हैं । यही कारण है कि  मैंने आईपीएल में जाने से पहले  इसके बारे में बहुत सोच विचार किया ।

IPL नीलामी से पहले इस स्टार ऑलराउंडर ने मचाया धमाल,  लगातार चौथे टी 20 मैच  जीता मैन ऑफ द मैच का खिताब

INDvsENG: चौथे टी 20 मैच में इंग्लैंड को क्यों मिली हार, Ben stokes ने बताई बड़ी वजह

मुझे ऐसा लगा कि  बात   पैसा की नहीं है बल्कि  मेरी प्राथमिकता कहा है। बतादें कि इंग्लैंड ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर    एशेज सीरीज गंवाई । इंग्लैंड टीम की हार के बाद सवाल खड़े हुए है। एशेज में हार केबाद हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड से लेकिर मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बेन स्टोक्स ने यह साफ कर दिया है कि वह फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में अपना ऊर्जा लगाना चाहते हैं और इसलिए आईपीएल से दूरी बना रहे हैं। बता दें कि     ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी  , जहां टेस्ट सीरीज खेलेगी।

IPL --11.jpg

Share this story