Samachar Nama
×

IPL 2022  धमाकेदार जीत के बाद कप्तान Rishabh Pant ने किया खुलासा, कोरोना मामलों के बाद कैसा था माहौल
 

IPL 2022 DC vs PBKS: ‘मैच से पहले हमारे कैंप में कंफ्यूजन था’, Rishabh Pant ने किया जीत के बाद चौंकाने वाला खुलासा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कोरोना   खौफ के बीच  खेलते हुए   ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने    पंजाब किंग्स को  9 विकेट से मात दी। बता दें कि   दिल्ली कैपिटल्स  में पंजाब के  खिलाफ मैच से पहले कुल  6 कोरोना मामले आ  चुके थे ।मैच से कुछ घंटे पहले   न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकले ।

IPL 2022 Punjab Kings का ट्विटर पर जमकर उड़ा मजाक, शेयर किए गए ये मीम्स
 


PANT--11

हालांकि बाकी खिलाड़ी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद  मैदान पर उतरे और शानदार प्रदर्शन करके जीत  अपने नाम की। मुकाबले में जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने  खुलासा करके बताया कि  कोरोना मामले आने के बाद टीम में कैसा माहौल  था। मुकाबले के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि    कोविड को लेकर काफी  संदेह बना हुआ था । खिलाड़ी भी संदेह  में थे ।हम थोड़े नवर्स थे क्योकि  बात चल रही थी कि इसे रद्द भी किया जा सकता है

IPL 2022  Rishabh Pan ने लपका  Shikhar Dhawan का हैरतअंगेज कैच, वायरल हुआ VIDEO

D c vs pbks jhukega nahi david warner and rishabh pant11111111.JPG

लेकिन हमने बतौर टीम  बात की और पूरा ध्यान मैच पर लगाया।  दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले में घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को    116 रनों पर ढेर करने में सफल रही । वहीं इसके जवाब में डेविड वॉर्नर के अर्धशतक और  पृथ्वी शॉ  (41) की पारी के दम पर      दिल्ली ने जीत का लक्ष्य हासिल किया ।

IPL 2022 David Warner और Rishabh Pant ने पुष्पा स्टाइल में मनाया जीत का जश्न, देखें VIDEO

IPL 2022, Rishabh Pant ने DC की तैयारियों को लेकर किया बडा खुलासा, IPL के भारत लौटने पर भी कह दी ये बात

 डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ को लेकर उन्होंने कहा कि    ज्यादातर मैं उन्हें  खुलकर खेलने देता हूं कि क्योंकि   वह अपनी भूमिकाएं  जानते। साथ ही कप्तान ऋषभ पंत ने  कहा कि   पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी और हमारे तीनों स्पिनरों  ने शानदार गेंदबाजी की। दिल्ली के लिए स्पिनरों में    अक्षर पटेल,  कुलदीप यादव और ललिथयादव ने 2-2 विकेट  लिए।

D c vs pbks jhukega nahi david warner and rishabh pant11111111.JPG

Share this story